Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी
Covid-19 in India: देश में कोविड-19 (Covid-19) एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 लाख 33 हजार 921 हो गई है. केरल (Kerala) में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 3 लाख 78 हजार 564 है.
![Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी India reported 127952 new Covid-19 cases today, 14 pc lower more than one lakh active corona cases Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/84aa4d9ba648f00be159903c400bc886_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 in India: भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की गई है. देश में शनिवार को 1 लाख 27 हजार 952 मामले दर्ज किए गए हैं. जो शुक्रवार की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 7.9 फीसदी तक गिर गया. कोरोना के सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का करीब 3.16 फीसदी हैं. जबकि देश में COVID-19 रिकवरी रेट घटकर 95.64 फीसदी हो गई है. केंद्र सरकार के मुताबिक कोविड-19 (Covid-19) एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 लाख 33 हजार 921 हो गई है. वही केरल समेत देश के कुछ और राज्यों में अभी भी सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है.
केरल में सबसे अधिक एक्टिव मामले
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक केरल (Kerala), तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई और राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 1 लाख से अधिक दर्ज की गई है. लिस्ट में केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 78 हजार 564 है. सर्वाधिक सक्रिय मामलों वाले राज्यों में केरल टॉप पर है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 77 हजार 999 दर्ज की गई है. जबकि कर्नाटक में 1 लाख 77 हजार 276 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 622 से अधिक दर्ज की गई है. जबकि महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के सक्रिय मामले 1 लाख 77 हजार 131 हैं.
किन राज्यों में कोरोना के कितने एक्टिव केस
- केरल - 3,78564
- तमिलनाडु - 1,77,999
- कर्नाटक - 1,77,276
- महाराष्ट्र - 1,77,131
- आंध्र प्रदेश - 1,00,622
- गुजरात - 69,187
- राजस्थान - 58,603
- मध्य प्रदेश - 53,951
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)