Corona Cases: कोरोना के आज आए 20038 नए मामले, पिछले 24 घंटे के दौरान 47 लोगों की मौत
Corona Cases Today: कोरोना वायरस के आज 20 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. इसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार के पार हो गई है.
Corona News Cases: देश में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान 20 हजार 38 नए कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं जबकि 47 लोगों की जान चली गई. हालांकि, इस दौरान 16 हजार 994 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. कोरोना के आज के नए मामले आने के बाद देश में अब कुल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 39 हजार 79 हो गई है. जबकि रोजाना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.44 फीसदी हो चुका है.
कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा
इससे पहले, गुरुवार को कोरोना के 20,139 नए मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
कब कितने मामले?
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
दिल्ली में 520 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 3.44 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,425 हो गई. वहीं एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,289 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 15,114 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 9,490 बिस्तरों में से केवल 117 बिस्तरों पर मरीज हैं. दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,935 हो गयी है. इनमें से 1,318 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चौबीस घंटों में मिले कोरोना के 2,229 नए केस, जानें- मुंबई का हाल