Corona Virus: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा अभी टला नहीं है. बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो देश में 2786 नए केस सामने आए हैं तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हजार 509 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जो आंकडे जारी किए हैं उसके मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,786 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामले 26,509 हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़ा गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 को जारी किया है. अगर बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 को जारी आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण से 9 और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार 835 हो गई थी. वहीं, 2139 नए मामले सामने आए थे जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 44618533 हो गई थी.
11 अक्टूबर 2022 के आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 11 अक्टूबर 2022 को कोरोना के 1957 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,46,16,394 हो गई थी. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 27,374 रह गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आठ और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,822 हो गयी थी. इसमें केरल में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए तीन मामले भी शामिल थे.
कोरोना का पिछला ब्यौरा
देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
1 करोड़ से अधिक हो गए थे कोरोना केस
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Corona Update: कोरोना संकट घटा, 24 घंटे में दो हजार से कम आए नए केस, एक्टिव मरीज अभी भी 27 हजार से ज्यादा
ये भी पढ़ें: Corona Update: कोरोना का कहर अभी जारी, 24 घंटों में आए 2424 नए मामले, एक्टिव मरीज 28 हजार के पार