Coronavirus New Cases: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2858 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 2841 नए केस दर्ज हुए थे. बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है.  देश में कोरोना के एक्टिस केस 18,096 हैं. वहीं अब तक 4,25,76,815 मरीज ठीक हो चुके हैं.


वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 1,91,15,90,37 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.  गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.










देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.


ये भी पढ़ें- Mundka Fire: परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, किसी को बहन तो किसी को अपनी मामी की तलाश, पढ़ें मुंडका अग्निकांड की ग्राउंड रिपोर्ट


India Bans Exports of Wheat: गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, निर्यात पर लगाया सशर्त प्रतिबंध