Coronavirus: देश के कौन-कौन से शहर हैं चपेट में? जानें- भारत में केरल से हरियाणा तक फैले मामलों की जानकारी
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3285 हो गया है.दुनिया के 81 देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में हैं.
नई दिल्ली: दुनिया में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा कोरोना वायरस को लेकर है. भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है. अब तक की जानकारी में कम से कम 7 राज्य इसकी चपेट में हैं. जिसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, तेलंगाना, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं. इन जगहों में संदिग्ध पाए गए हैं या पॉजिटिव केस देखे गए हैं.
भारत में इन शहरों में पाए गए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले
कुल मामले- 29
दिल्ली- 17 केरल- 3 तेलंगाना- 1 जयपुर- 1 आगरा- 6 गुरुग्राम- 1
क्या भारत इससे निपटने के लिए तैयार है?
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों की पुष्टि के लिए 15 लैब्स हैं. ज़रूरत पड़ने पर 50 लैब्स शुरू करने के लिए तैयार हैं. दिल्ली में हुई मंत्रियों के समूह की बैठक में फ़ार्मा डिपार्टमेंट ने बताया है कि ज़रूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है. ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी लगातार उनके संपर्क में हैं जिन्हें घर पर ही अलग-थलग रखने की हिदायत दी गई है. एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है- 011-23978046
क्या है कोरोना वायरस
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तेजी से फैल रहे इस वायरस का संबंध सी-फूड से है. कोरोना वायरस से से लोग बीमार हो रहे हैं क्योंकि विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा इफेक्ट कर रहा है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है.
क्या हैं इसके लक्षण
कोरोनावायरस के लक्षण की बात की जाए तो सबसे पहले बुख़ार होता है. इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है. हालांकि ऐसी स्थिति में यह कह पाना सही नहीं होगा कि आपको कोरोना वायरस है. ज़ुकाम और फ्लू में भी ऐसी स्थिति उत्तपन्न होती है इसलिए अगर ये लक्षण हैं तो आपको तुरंत जांच करवाना चाहिए.
कैसे करें बचाव
हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं. खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें. टिशू न होने की हालात में खांसते वक्त बाजू का इस्तेमाल करें. बिना हाथ धोए आंख, नाक या मुंह को न छूएं. हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है. कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
सावधानी बरतना है जरूरी, कोरोना वायरस को लेकर भारतीय जान लें सभी सवालों के जवाब
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )