(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Corona New Cases: कोरोना के आज आए 8 हजार से ज्यादा नए केस, पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की गई जान
Covid-19 New Cases:कोरोना से अब तक देश में कुल 4 लाख 67 हजार 933 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अब तक 121.06 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
Covid-19 New Cases: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल की तुलना में कमी आज कुछ कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8 हजार 318 नए केस सामने आए हैं जबकि 465 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस दौरान 10 हजार 967 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले आए थे. कोरोना के इस बढ़ नए मामले के सामने आने के बाद देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 7 हजार 19 हो गई है.
कोरोना से अब तक देश में कुल 4 लाख 67 हजार 933 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अब तक 121.06 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इससे पहले, 24 नवंबर को 9119 नए केस आए थे तो वहीं 23 नवंबर को 9283 नए केस, 22 नवंबर को 7579 नए केस, 21 नवंबर को 8,488 नए केस और और 20 नवंबर को 10 हजार 488 नए कोरोना के मामले सामने आए थे.
इधर, दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक अहम बैठक करेंगे. यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया, ‘‘कोविड-19 और टीकाकरण अभियान की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री आज पूर्वाह्न 10.30 बजे शीर्ष अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगेय
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के एक नये स्वरूप के आने से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्होंने बचाव के उपाय करने आरंभ कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे ‘बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप’ करार दिया है. कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.