Coronavirus New Cases: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 861 नए केस, 929 लोग हुए ठीक
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 929 मरीज ठीक हुए हैं.
![Coronavirus New Cases: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 861 नए केस, 929 लोग हुए ठीक India reports 861 fresh COVID19 cases 929 recoveries and 6 deaths in the last 24 hours Coronavirus New Cases: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में 861 नए केस, 929 लोग हुए ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/5f3f8733b75274600af80ae101caa553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 929 मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस 11,058 हैं. भारत में अब तक कोरोना से कुल 5,21,691 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4,25,03,383 लोग ठीक हो चुके हैं.
गाजियाबाद के स्कूलों में मिले 5 मामले
गाजियाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर सिर उठा रहा है. यहां दो अलग-अलग स्कूलों में कोरोना के मामले पाए जाने के बाद इन्हें फिर से बंद कर दिया गया है. वहीं स्कूल बंद रहने के दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में कोरोना के 2 मामले पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन 3 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है. इसके अलावा वैशाली इलाके में के आर मंगलम स्कूल के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले सामने आने के बाद स्कूल 2 दिन बंद रहेगा और सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेगी.
रविवार को आए थे 1 हजार से ज्यादा मामले
इससे पहले रविवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 और लोगों की मौत हुई थी. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Corona Update: गाजियाबाद के दो स्कूलों में कोरोना वायरस के 5 मामले, अब चलेगी ऑनलाइन क्लास-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)