Coronavirus New Cases: कोरोना संक्रमण के आए 8774 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 621 लोगों की गई जान
New Covid-19 Cases: कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 5 हजार 691 हो गई है.
![Coronavirus New Cases: कोरोना संक्रमण के आए 8774 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 621 लोगों की गई जान India reports 8774 new cases 621 deaths and 9481 recoveries in the last 24 hours Coronavirus New Cases: कोरोना संक्रमण के आए 8774 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 621 लोगों की गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/5b686b3597c767bab7fe6d25b8355960_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Covid-19 Cases: कोरोना संक्रमण के आज 8 हजार 774 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 621 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान कुल 9 हजार 481 कोरोना के मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 5 हजार 691 हो गई है. कल की तुलना में आज 5.5 फीसदी की कोरोना के नए केस में गिरावट आई है.
एक दिन पहले यानी शनिवार को कोरोना के 8 हजार 318 नए केस सामने आए थे जबकि 465 लोगों की मौत हुई थी.जबकि इस दौरान 10 हजार 967 कोरोना मरीज ठीक हुए थे. उससे पहले, शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले आए थे. इससे पहले, 24 नवंबर को 9119 नए केस आए थे तो वहीं 23 नवंबर को 9283 नए केस, 22 नवंबर को 7579 नए केस, 21 नवंबर को 8,488 नए केस और और 20 नवंबर को 10 हजार 488 नए कोरोना के मामले सामने आए थे.
India reports 8,774 new cases, 621 deaths and 9,481 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,05,691; lowest in 543 days: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/VYyR2NWPwT
— ANI (@ANI) November 28, 2021
ठाणे में 114 नए कोरोना के मामले
इधर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,69,053 हो गयी है तथा दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,581 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले शनिवार को सामने आए. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,38,567 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,298 है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)