नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के एक और पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है. गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है. ये व्यक्ति चार दिनों से अस्पताल में भर्ती था. इसी के साथ देश में आज तीन मौतें सामने आ चुकी हैं. इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई थी. अबतक देश में कुल सात लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं. वहीं देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है.
बिहार में कोई केस नहीं लेकिन पहली मौत
आपको बता दें कि बिहार में अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं देखने को मिला. लेकिन पहली मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि पटना के एम्स में एक 38 साल के शख्स की मौत हुई है. यह शख्स मुंगेर का मूल निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह शख्स कतर से बिहार पहुंचा था.
एम्स के डॉक्टरों के अनुसार इस शख्स की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई. वहीं इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार में अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आया था. इस शख्स का नाम सैफ अली था जिसकी मौत कल सुबह ही हो गई थी और शाम को कोरोना की रिपोर्ट आई थी. बिहार एम्स के प्रमुख प्रभात कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है.
इसके अलावा महाराष्ट्र में भी एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हो गई है. ऐसे में भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 7 हो गया है. वहीं कल जहां भारत में 315 लोग कोरोना से संक्रमित थे. वहीं यह आंकड़ा भी बढ़कर 341 हो गई है. आज देश में 26 नए कोरोना से संक्रमित मिले हैं. आपको बता दें कि देश में सबसे अधिक संक्रमित लोगों की संख्या महाराष्ट्र में है. यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63 है. वहीं केरल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 है. इससे पहले भी महाराष्ट्र में एक मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-