नई दिल्लीः देश में 105 दिनों 15.50 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत मे अब तक 15,49,89,635 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल है. वहीं देश मे 45 साल से ज्यादा उम्र के 10,50,86,537 लोगों पहली डोज और 1,48,75,859 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के 105 वें दिन यानी 30 अप्रैल को, 27,44,485 वैक्सीन खुराक दी गई. जिनमें से 15,69,846 लोगों को पहली डोज 11,74,639 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई.
30 अप्रैल को हुए टीकाकरण में
- 25,253 हैल्थकेयर और 1,38,116 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.
- 50,797 हैल्थकेयर और 1,07,253 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.
- 45 साल से ज्यादा उम्र के 9,29,079 लोगों को पहली डोज और 3,57,019 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,77,398 लोगों को पहली और 6,59,570 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.
भारत मे अब तक 94,12,140 हैल्थकेयर और 1,25,58,069 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 62,41,915 हैल्थकेयर और 68,15,115 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,23,78,616 लोगों को पहली और 1,11,00,929 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,27,07,921 लोगों को पहली और 37,74,930 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
यूपीः डीएम के प्रयासों के बाद गोंडा के महिला अस्पताल में शुरू हुआ ऑक्सीजन का उत्पादन