नई दिल्लीः भारत में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और अब तक 47 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें से सिर्फ 10 करोड़ 42 लाख लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश मे अब तक कुल 47,22,23,639 डोज दी जा चुकी है जिसमे से 36,79,94,586 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 10,42,29,053 लोगों दोनो डोज मिल चुकी है.  केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 49 करोड़ 64 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2 अगस्त तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 49,64,98,050 वैक्सीन डोज दी है. राज्यों के पास अभी 3,14,34,654 वैक्सीन डोज उपलब्ध है वहीं 9,84,610 वैक्सीन डोज पाइपलाइन में है जो राज्यों को जल्द मिल जाएंगी. 


2 अगस्त सुबह तक दी गई कुल वैक्सीन डोज में से


- 1,03,11,380 हेल्थकेयर वर्करों को पहली डोज लग चुकी है. जबकि 78,56,466 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज दी जा चुकी है.
- 1,79,78,353 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज और 1,13,65,816 हेल्थकेयर वर्करों को दोनो डोज़ मिल चुकी है.
- 18 से 44 आयुवर्ग में 15,70,22,578 लोगों पहली डोज मिल चुकी. वहीं 88,94,835 लोगों को दोनो डोज मिल गई है.
- 45 से 59 आयुवर्ग में 10,65,50,619 लोगों को पहली और 3,94,29,559 दोनो डोज मिल गई है.
- 60 साल से ज्यादा उम्र के 7,61,31,656 लोगों को पहली डोज और 3,66,82,377 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है. 


हाल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ट्वीट कर जानकारी दी थी की हर महीने वैक्सीन सप्लाई में बढ़ोतरी हो रही है. मई के महीने में जहां करीब साढे 7 करोड़ वैक्सीन डोज केंद्र ने राज्यों को दी थी वो जून में बढ़कर 11.46 करोड़ डोज हो गई और जुलाई में इसकी संख्या बढ़कर 13.50 करोड़ डोज हो गई है. हालांकि जुलाई के 13.50 करोड़ वैक्सीन डोज में पहली और दूसरी डोज दोनो है. वहीं अगस्त के महीने इस संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. 


हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में बताया गया है सरकार अगस्त से दिसंबर के बीच 135 करोड़ कोविड वैक्सीन की खरीद करेगी. इसमें 50 करोड़ कोविशील्ड, 40 करोड़ कोवैक्सीन, 30 करोड़ बायो ई, 10 करोड़ स्पुतनिक वी और 5 करोड़ ज़ाइडस कैडिला डीएनए वैक्सीन शामिल है.


जयपुर के अमागढ़ किले पर भगवा बनाम मीणा झंडे को लेकर क्यों विवाद छिड़ा है, क्या है पूरा मामला, अब तक क्या हुआ?