कई तरह की वैक्सीन बनाने में काम आने वाले वायरस को विकसित करने में हॉट सेल की जरूरत होती है. वायरस रेप्लीकेशन के लिए फर्टाइल मुर्गी के अंडे सबसे प्रभावी माध्यम हैं और ये तरीका पिछले 70 सालों से इस्तेमाल में आ रहा है. भारत की पाल्ट्री प्रोड्यूसर फर्म वेंकीज का स्पेशल स्पेसिफिक पेथोगन-फ्री अंडे यानी SPF eggs उत्पादन में सबसे बड़ा नाम है. ये फर्म स्पेशल SPF eggs सीरम इंस्टीट्यूट और हेस्टर बॉयोसाइंसिज को सप्लाई करता है. एक बात ये भी है कि इन अंडों की डिमांड में तेजी आई है लेकिन इसकी वजह कोविड टीकाकरण नहीं है.
रेबीज़ और फ्लू वैक्सीन में काम आते हैं अंडे
वेंकी के जनरल मैनेजर प्रसन्ना पेडगांवकर का कहना है कि अधिकतर SPF eggs कोविड वैक्सीन प्रोडक्शन का काम नहीं आते लेकिन इस दिशा में भी रिसर्च जारी हैं. इन अंडों की डिमांड बढ़ने की वजह इम्पोर्टिड अंडों के दाम बढ़ना और ज्यादा तादाद में वैक्सीन बनाना है. हम हर महीने 10 लाख SPF eggs का उत्पादन करते हैं जिसमें एक अच्छी खासी तादाद का इस्तेमाल फ्लू और रेबीज जैसी बीमारियों के वैक्सीन बनाने में किया जाता है. कोविड वैक्सीन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए वायरस रेपलीकेशन की जरूरत होती है जिसके वैकल्पिक सेल कल्चर प्रयोग किया जा रहा है.
अंडे की कीमत के बारे में तथ्य
पेडगांवकर कहते हैं SPF eggs की कीमत इसकी संख्या और सप्लाई फ्रीक्वेंसी पर निर्भर करती है. एक अमरीकी कंपनी ने एक अंडे की कीमत दो से ढाई डॉलर तय की हुई है. जब ये भारत मे आएगा तो कई तरह के खर्च जुड़ने से इसकी कीमत बढ़ जाएगी. वेंकीज के एक अंडे की कीमत 1 डॉलर के आसपास है. कंपनी का कहना कि मई 2020 मे इसके अंडो की यूटीलाईजेसन कैपेसिटी 63% थी और अब हमारा लक्ष्य 2022 में 85% और 2023 में 90% तक उत्पादन कैपेसिटी बढ़ाना है.
भारत में नहीं है कोई कंपीटीटर
वेंकीज भारत में SPF eggs का उत्पादन करता है. इसमें इसका कोई कंपीटीटर भी नहीं है. क्यंकि SPF eggs उत्पादन का प्रोसेस काफ जटिल और लंबा होता है. वेंकीज ने 1983 में वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए अंडे उत्पादित करना शुरू किया था, तब से ये कंपनी SPF egg उत्पादन में दुनिया की चौथी कंपनी बन गई है. वेंकीज के फाउंडर बी वी राव को भारत में पोल्ट्री फार्मिंग का फादर भी कहा जाता है. पेडगांवकर के मुताबिक भारत 1988 से भारत में SPF egg की जरूत पूरा करने स्वयं सक्ष्म हो गया है.
ये भी पढें
केरल में BJP चीफ सुरेंद्रन के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप में मामला दर्ज