लंदन: दुनिया में पिछले सबसे ज्यादा बार इंटरनेट भारत में बंद हुआ. दुनियाभर में 155 में से 109 बार भारत ने इंटरनेट बंद होने की जानकारी दी. यह लगातार तीसरा साल है जब भारत इस लिस्ट में टॉप स्थान पर रहा है. ये जानकारी डिजिटल राइट्स एंड प्राइवेसी ऑर्गेनाइजेशन एक्सेस की नई रिपोर्ट से मिली है.


भारत में इंटरनेट बंद होने की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए. इसकी वजह ये है कि पिछले साल देश में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसके चलते सरकार को इंटरनेट पर रोक लगानी लगी.


भारत के बाद यमन में कम से कम छह शटडाउन हुए. इथियोपिया में चार और जॉर्डन में तीन बार इंटरनेट सर्विस बंद की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, यमन और इथियोपिया में इंटरनेट सेवा सबसे खराब अवरोधकों में से एक थे.


29 देशों के लोग प्रभावित
डिजिटल राइट्स एंड प्राइवेसी एक्सेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कम से कम 155 बार इंटरनेट बंद होने से 29 देशों के लोग प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 28 बार ऐसा हुआ जब पूरी तरह से इंटरनेट ब्लैकआउट हो गया. इस वजह से कुछ शहरों में लोग 'डिजिटल अंधेरे' में डुब गए. अधिकांश दर्ज की गई घटनाएं अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में हुईं.


म्यांमार के राखिन और चिन राज्यों में मोबाइल नेटवर्क 19 महीने तक बाधित रहा. फरवरी 2021 में म्यांमार में तख्तापलट के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसके चलते यहां इंटरनेट पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया गया है.


ये भी पढ़ें-
अभिनेत्री Taapsee Pannu और Anurag Kashyap से कई घंटों हुई पूछताछ, रात में भी जारी रही छापेमारी


पाकिस्तान: मंत्री के हारने के बाद इमरान सरकार पर मंडराया खतरा, मरियम का अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान