OIC में कश्मीर के जिक्र पर भारत का सख्त ऐतराज, कहा- आंतरिक मामलों में दखल न दें
OIC की तरफ से कश्मीर पर दिए बयान को लेकर भारत ने ऐतराज जताया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों पर ओआईसी को बात करने का कोई अधिकार नहीं है.
नई दिल्ली: भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के जम्मू कश्मीर पर दिए बयान पर नाराजगी जताई है. जम्मू कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से दिए गए प्रस्ताव को भारत ने तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया है. साथ ही ओआईसी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल न देने की सलाह दी है.
दरअसल, 27-29 नवंबर को अफ्रीकी देश नाइजर में हुई बैठक में ओआईसी के विदेश मंत्रियों के परिषद (सीएफएम) के 47वें सत्र में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया गया था. इस बैठक में जम्मू कश्मीर पर भारत की नीतियों को लेकर प्रस्ताव जिक्र किया गया था. वहीं इसे भारत ने खारिज कर दिया और भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओआईसी के संकल्पों में भारत के तथ्यात्मक रूप से गलत और अनुचित संदर्भों को हम खारिज करते हैं.
सख्त ऐतराज
इस्लामिक देशों के संगठन OIC की तरफ से कश्मीर पर दिए बयान को लेकर भारत ने सख्त ऐतराज जताया है. इस मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों पर ओआईसी को बात करने का कोई अधिकार नहीं है. OIC प्रस्ताव में कश्मीर को लेकर किया गया उल्लेख तथ्यहीन और अवांछित है. कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है. भविष्य को लेकर OIC को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए.
पाकिस्तान पर हमला
भारत ने ओआईसी को इस तरह के प्रस्ताव से परहेज करने की सलाह दी है. साथ ही भारत ने इसे अफसोसजनक बताया है. वहीं पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए भारत ने कहा कि OIC के मंच का एक देश बेजा इस्तेमाल कर रहा है, यह खेदजनक है. संगठन खुद को एक देश के जरिए इस्तेमाल होने की इजाजत देता है, जिसका धार्मिक असहिष्णुता, कट्टरपंथ और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर काफी बुरा रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर DDC चुनावों के लिए BJP के घोषणापत्र में शत प्रतिशत आरक्षण के साथ 70 हजार नौकरियों का वादा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के दावे पर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा- वो हाउस अरेस्ट नहीं