नई दिल्ली: भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा हथियारों को आयात करने वाला देश नहीं रह गया है. सऊदी अरब अब हथियारों को खरीदने वाला सबसे बड़ा देश बन गया है. ग्लोबल एजेंसी सिपरी ने पिछले चार साल के आंकड़ों के हिसाब से ये दावा किया है. इसके बाद भारत दूसरे पायदान पर है.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानि सिपरी के ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले चार साल के बीच दुनियाभर में हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान के आयात में भारत का हिस्सा 9.2 प्रतिशत है, जबकी सऊदी अरब का हिस्सा पूरे 12 प्रतिशत है. तीसरे नंबर पर इजिप्ट (मिश्र) और चौथे पर आस्ट्रेलिया है. 4.3 प्रतिशत के साथ चीन पांचवा सबसे बड़ा देश है जो हथियारों को आयात करता है.
बता दें कि साल 2017 और 2018 तक भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियारों को खरीददार था, लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत सरकार और खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर खासा जोर दे रहे हैं. साथ ही सेनाओं को भी स्वदेशी सैन्य साजो सामान खरीदने पर खासा जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि भारत सबसे ज्यादा आयात करने वाली लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
पिछले कुछ समय की बात करें तो चाहे फिर वो धनुष तोप हो या फिर आकाश मिसाइल, स्कोर्पिन क्लास पनडुब्बी हो या एएसडब्लू कोरवीट युद्धपोत, कोलकता क्लास वॉरशिप हो या वरूणास्त्र टोरपीडो या फिर तेजस फाइटर जेट, भारतीय सेनाएं स्वदेशीकरण और मेक इन इंडिया के तहत तैयार किए जा रहे हथियार ही खरीद रही हैं. यहां तक विमानवाहक युद्धपोत (आईएसी विक्रांत) तक भारत खुद तैयार कर रहा है.
सिपरी की ताजा रिपोर्ट में ये भी आंकड़ा सामने आया है कि जहां एशिया में हथियारों का आयात कम हो रहा है, वहीं मिडिल-ईस्ट देशों में बहुत तेजी से हथियारों की खरीद हो रही है. हाल ही में अमेरिका और ईरान के बीच भी तनाव बढ़ गया था. ईराक, सीरिया और टर्की में भी आईएसआईएस को लेकर एक लंबा संघर्ष चल रहा है. साथ ही सऊदी अरब, ईजिप्ट, यूएई, कतर, ईराक और जैसे देशों में भी हथियार खरीदने की होड़ लगी है. सिपरी के मुताबिक दुनिया के दस टॉप इम्पोटर्स में पांच मिडिल ईस्ट के देश हैं.
जहां तक निर्यात का सवाल है अमेरिका हथियार बेचने वाला सबसे बड़ा देश है. सिपरी की मानें तो दुनियाभर में हथियार निर्यात करने में अमेरिका की कुल हिस्सेदारी 36 प्रतिशत है. 21 प्रतिशत के साथ रूस दूसरे नंबर है. सिपरी ने जो डाटा जारी किया है उसमें फ्रांस 7.9 प्रतिशत बहुत तेजी से हथियार बेचने वाले देशों मों ऊपर जा रहा है.
ये भी पढ़ें
YES Bank घोटाले के आरोपी राणा कपूर की ED की हिरासत आज होगी खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश
Coronavirus: देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 61, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिक नहीं आ सकेंगे भारत