E-Passport Facility In India: भारत में जल्द ही सुरक्षित ई-पासपोर्ट की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी की जा रही है. विदेश मंत्रालय (MEA) जल्द ही इस तरह के चिप आधारित नए पासपोर्ट को जारी करने की तैयारी कर रहा है. विदेश मंत्रालय में पासपोर्ट और वीज़ा मामलों संबंधी विषयों के सचिव संजय भट्टाचार्य के अनुसार अगली पीढ़ी के पासपोर्ट का वितरण जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसमें पासपोर्ट धारक की जानकारियां सुरक्षित तरीके से इलेक्ट्रॉनिक चिप में स्टोर की जाएंगी.
वहीं इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक में बनाए जा रहे यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन मानकों के भी अनुरूप होंगे. इसके जरिए दुनिया के सभी इमिग्रेशन पोस्ट पर आवाजाही और अधिक आसान हो सकेगी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक पासपोर्ट में डेटा सुरक्षा के इंतजाम इस तरह से किए जा रहे हैं कि इनके साथ होने वाली किसी भी छेड़छाड़ का पता सिस्टम में लगाया जा सकेगा. साथ ही ऐसे किसी भी पासपोर्ट के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी.
तैयार किये जा रहे हैं नए पासपोर्ट
मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक उन्नत सुरक्षा फीचर से लैस नए ई-पासपोर्ट में पासपोर्ट धारक का डेटा डिजिटल हस्ताक्षर के साथ चिप में स्टोर होगा. यह चिप पासपोर्ट में एम्बेड की जाएगी. ध्यान रहे कि नए पासपोर्ट को बैंक नोट व सुरक्षित दस्तावेज़ छापने वाले उपक्रम इंडियन सिक्योरिटी प्रेस में तैयार किया जा रहा है.
ICAO के मानकों पर होगा यह पासपोर्ट
वहीं बीते कुछ सालों में पासपोर्ट आवेदन और आवंटन की कई प्रक्रियाओं को सरल और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया है. भारत में इस समय 500 से अधिक पासपोर्ट केंद्र काम कर रहे हैं. वहीं विदेश मंत्रालय का लक्ष्य देश के सभी जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने का है. भारत के सभी 36 पासपोर्ट कार्यालय वर्तमान पासपोर्ट प्रणाली में शामिल होने के बाद ई-पासपोर्ट जारी करेंगे. ई-पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मानकों पर आधारित होगा.