India Condemn Israel Attack: इजरायल के येरुशलम में शुक्रवार (27 जनवरी) को आतंकी हमले की भारत ने कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि भारत शुक्रवार रात इजरायल के यरुशलम में हुए आतंकी हमले की 'कड़ी' निंदा करता है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. अरिंदम बागची का ये बयान पुलिस के उस बयान के बाद आया जिसमें पुलिस ने कहा था कि आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई.


अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा, “हम येरुशलम में कल रात हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” इससे पहले, भारत में इजरायल के राजदूत नौर गिलोन ने कहा कि वे यरुशलम में आतंकवादी हमले के बाद भारत के "व्यापक समर्थन" से अभिभूत हैं.


हमला रात 8 बजे हुआ


हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, सीएनएन ने पुलिस के बयान के हवाले से बताया कि ये आतंकी हमला नेवे याकोव स्ट्रीट पर स्थानीय समय के अनुसार रात में करीब सवा 8 बजे हुआ. नौर गिलोन ने ट्वीट करते हुए कहा, “मंदिर जा रहे यहूदियों पर यरुशलम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत से मिले व्यापक समर्थन से अभिभूत हैं. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. इसमें महिला, पुरुष, बूढ़े बच्चे सभी शामिल थे. आतंकवादी को गोली मारने वाली पुलिस को धन्यवाद.”






‘गोली मारने वाला संदिग्ध मारा गया’


एक बयान में पुलिस ने पुष्टि की है कि पुलिस कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद गोली मारने वाला संदिग्ध मारा गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को एक संदिग्ध आतंकी हमला माना जा रहा है. पुलिस ने शूटर की पहचान पूर्वी येरुशलम में रहने वाले एक 21 साल के युवक के रूप में की है. सीएनएन ने पुलिस के हवाले से कहा कि इस गोलीबारी में 7 नागरिकों की मौत हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Israel Attack: इजरायल में फिर हुआ हमला, फायरिंग में दो लोग घायल, हमलावर ढेर