ओलंपिक 2036: भारत ने IOC से 2036 ओलंपिक की मेजबानी का रखा प्रस्ताव
Olympics 2036: भारत ने 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को चिट्ठी भेजी है जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ ने IOC से भारत में इन खेलों के आयोजन की अनुमति मांगी है.
India Olympics 2036: भारत ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) से 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी का आग्रह किया है. खेल मंत्रालय ने संसद में इस बात की जानकारी दी जब उनसे पूछा गया था कि क्या भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के आयोजन के लिए कोई पहल की है. मंत्रालय ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 1 अक्टूबर 2023 को IOC को इस संबंध में एक चिट्ठी (LOI) भेजी थी जिसमें भारत में इन खेलों की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की गई है.
खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाने की जिम्मेदारी भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की है और यही संस्था अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से संपर्क करती है. मंत्रालय ने ये भी बताया कि IOA की ओर से भेजी गई चिट्ठी भारत के खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए तैयारियों का एक हिस्सा है. इसके तहत भारत ने आगामी 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की है जो भारतीय खेलों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.
ओलंपिक 2036 में इन खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव
संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्रालय ने ये भी बताया कि भारत ने ओलंपिक 2036 में नए खेलों को शामिल करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. फिलहाल बोली प्रक्रिया उस चरण तक नहीं पहुंची है जहां इस तरह के खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा सके. हालांकि भारत ने योग, T20 क्रिकेट, कबड्डी, स्क्वैश और खो खो जैसे खेलों के बारे में बात की है, लेकिन यह प्रस्ताव अभी तक चर्चा के दौर में नहीं आया है.
भारत की ओलंपिक मेजबानी के लिए तैयारियां
भारत की 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी की कोशिश देश में खेलों के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है. अगर भारत को इस आयोजन की मेजबानी मिलती है तो यह भारतीय खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा और खेलों के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाएगा.