नई दिल्ली: पाकिस्तान और चीन के साथ भारत का तनाव बना हुआ है. इस तनाव के बीच भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. अब भारत ने एक और कामयाबी हासिल की है. भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.


अपनी सैन्य ताकतों को बढ़ाते हुए भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का सफल परीक्षण किया है. सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षण भारतीय नौसेना की ओर से किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है. वहीं भारत ने कुछ दिनों पहले भी ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था.





अलग-अलग संस्करणों का परीक्षण


बता दें कि भारतीय नौसेना की ओर से पिछले काफी वक्त से लगातार ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल के अलग-अलग संस्करणों का परीक्षण किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में भारत ने भूमि, वायु और समुद्र में कई परीक्षण किए हैं. ब्रह्मोस मिसाइल एक यूनीवर्सल लंबी रेंज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम है, जिसे जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च किया जा सकता है.


संयुक्त रूप से विकसित


रूस और भारत के जरिए संयुक्त रूप से विकसित वायु, भूमि और समुद्री प्लेटफार्मों के साथ ब्रह्मोस के सफल एकीकरण को भी स्वदेशीकरण की दिशा में एक बड़ी छलांग के रूप में देखा जा रहा है. यह सरकार के अपने फ्लैगशिप मेक इन इंडिया स्कीम पर बार-बार जोर देने और आत्मानिर्भर भारत के लिए हालिया आह्वान को महत्व देता है.


यह भी पढ़ें:


भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण, जानें इसकी खासियतें


चीन से चल रही तनातनी के बीच प्राइम स्ट्राइक वेपन 'ब्रह्मोस' का सफल परीक्षण