SMART Launch News: भारत ने आज ओडिशा में बालासोर के तट पर लॉन्ग रेंज सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड ऑफ टॉरपीडो (SMART) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस लॉन्चिंग के बाद डीआरडीओ ने कहा कि टारपीडो की पारंपरिक सीमा से कहीं ज्यादा, एंटी-सब मरीन वारफेयर क्षमता बढ़ाने के लिए इस सिस्टम को डिजाइन किया गया है. यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमें टॉरपीडो के साथ मिसाइल भी होती है.  


क्या है SMART 


SMART एक तरह की एंटी शिप मिसाइल होती है, जिसमें कम वजन का एक टॉरपीडो लगाया जाता  है. इस टॉरपीडो का इस्तेमल पेलोड के जैसे होता है. इन दोनों की ताकत से ये एक एंटी-सबमरीन मिसाइल बन जाती है. इससे जहां मिसाइल की ताकत तो मिलती ही है, साथ ही टॉरपीडो की मदद से इसमें पनडुब्बी को ध्वस्त करने की ताकत भी आज जाती है. हालांकि अभी इसकी रेंज को लेकर सही अनुमान नहीं लगाया गया है. इससे इंडियन नेवी की समंदर में वॉर पावर और विध्वंसक हो सकती है. 


 






ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Temple Corridor: 'औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं', जानें PM Modi के भाषण की बड़ी बातें


भारत के पास पहले से वरुणास्त्र


देश के पास वरुणास्त्र नाम से एक एंटी सबमरीन टॉरपीडो भी है, जो जीपीएस की मदद से दुश्मन की पनडुब्बी को निशाना बनाने की ताकत रखता है. अगर स्मार्ट की वरुणास्त्र से तुलना की जाए तो ये काफी हल्का है. चीन के साथ लद्दाख में तनाव के बीच डीआरडीओ पिछले काफी वक्त से बेहद एक्टिव है. 


ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor: 2000 मजदूर, 400 इमारतों का अधिग्रहण और 339 करोड़ रुपये, ऐसे बनकर तैयार हुआ PM मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट