नई दिल्ली: देश के कई राज्य इन दिनों भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में हैं और अगले दो दिनों तक राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल के अलावा पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. सोमवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी में बताया गया कि अगले 2-3 दिनों में पश्चिम हिमालयी क्षेत्र और पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकते हैं.


उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. 7 राज्यों में 700 से ज्यादा लोगों की मौत के साथ ही बड़े पैमाने पर मकानों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी से देहरादून के बिक्रम सिंह ने बताया कि रेड अलर्ट अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा. मंगलवार के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मंगलवार तक लोगों को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है.


अब तक बारिश और बाढ़ ने 776 लोगों की मौत
गृह मंत्रालय की जानकारी के अनुसार देश भर के सात राज्यों में अब तक बारिश और बाढ़ ने 776 लोगों की जानें ले ली है. केरल में सबसे ज्यादा 187 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में 22 लोग लापता हैं. केरल के कालीकट ज़िले में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. वहां कई घर ढह गए हैं और सड़कों को भी भारी नुकसान हुई है. सूब के कालीकट जिले के एक गांव में फंसे लोगों को रस्सी से निकाला गया. वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को रिलीफ कैम्प में रहना पड़ रहा है. केरल के इडुक्की में राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने बाढ़ में घिरे पुल से एक बच्चे को बचाया.


48 घंटों के दौरान बारिश बढ़ सकती है
केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश बढ़ सकती है. वहीं, सरकारी एजेंसी INCOIS (इंडियन नैशनल सेंटर फॉर ओसन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज) की ओर से 13-15 अगस्त के लिए देश के तटीय इलाकों के लिए टाइड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से विनाशकारी बाढ़ की कई तस्वीरें सामने आई हैं. लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ जगहों पर स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. बारिश के चलते जम्मू से अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है.


केरल में 8316 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान
केरल में पांच दिन से जारी बारिश-बाढ़ की वजह से 8316 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त तक केरल के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. उधर, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश और भूस्खलन से आम जन-जीवन पर असर पड़ा है.


देहरादून में लगातार बारिश हो रही है
भारी बारिश की वजह से मंडी में पार्वती नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए. देहरादून में लगातार बारिश हो रही है. यहां सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. देहरादून-मसूरी मार्ग बंद कर दिया गया है. राज्य के चंपावत, उद्मसिंह नगर, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग में हालात खराब हैं. रुद्रप्रयाग में भू-स्खलन से सड़कों पर जाम लग गया. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बहकर मलबा आ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.


हिमाचल में 18 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले एक दिन के दौरान बारिश और बाढ़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश की वजह से शिमला में दो लोगों की मौत हो गई. और पहाड़ धंसने से 30 से ज्यादा गाड़ियां दब गईं. भारी बारिश की वजह से अमित शाह ने 16 अगस्त को अपना शिमला दौरा रद्द कर दिया है. आपको बता दें कि कालका-शिमला हाईवे पर आवाजाही बंद है. शिमला के विकास नगर में भारी बारिश के कारण ज़मीन तक दरक गई है. हिमाचल की इस राजधानी में 117 साल बाद ऐसी बारिश हुई है. इससे पहले 1901 में इस तरह की बारिश हुई थी. यहां की गलियों में भी पानी बह रहा है.


जम्मू में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़
जम्मू में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. जानीपुर इलाके में फ्लैश फ्लड से सड़कों, गाड़ियों और मकानों को भारी नुकसान हुआ. पुराने जम्मू के जानीपुर इलाके में करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क का नामोनिशान नहीं बचा है और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां खिलौनों की तरह बहती नजर आईं. उधमपुर के खेरी इलाके में लैंडस्लाइड के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया जहां मलबा हटाने का काम जारी.


कई जगहों पर लोग कर रहे हैं शिकायत
गृह मंत्रालय के मुताबिक बारिश और बाढ़ से अब तक यूपी में 171, पश्चिम बंगाल में 170 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हुई है. यूपी के गोंडा में करीब 10,000 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. किसानों की हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं और बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. यूपी के लखीमपुर खीरी में लगातार बारिश से कई गांवों में पानी भरा गया है और ख़मरिया कस्बा तालाब बन गया है. आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है.


देखें वीडियो