एक्सप्लोरर
Advertisement
भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के राजनयिक को किया तलब, सिखों पर हुए हमलों का है मामला
Pakistan Sikh Murder: पाकिस्तान के पेशावर में शनिवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पेशावर में दो दिनों के भीतर दूसरी बार सिखों पर हमला किया गया.
Pakistan Sikh Murder Update: पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्यों पर हाल के हमलों के बाद भारत ने सोमवार (26 जून) को नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है. भारत ने इन घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने ये जानकारी दी. पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) में शनिवार (24 जून) को बंदूकधारियों ने मनमोहन सिंह (35) नामक एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मनमोहन सिंह पेशावर के उपनगरीय इलाके रशीद गढ़ी से शहर क्षेत्र की ओर जा रहे थे कि तभी गुलदारा चौक काकशाल के पास कुछ हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला कर दिया था. पाकिस्तान में सिखों के खिलाफ अप्रैल और जून 2023 के बीच चार घटनाएं हुई हैं और भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है.
भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को किया तलब
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने मांग की है कि पाकिस्तानी अधिकारी सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच करें और जांच रिपोर्ट साझा करें. ये भी बताया गया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में रहते हैं.
हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी
मनमोहन सिंह की हत्या के मामले में पेशावर पुलिस ने बताया है कि कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. मनमोहन सिंह पेशे से ‘हकीम’ (यूनानी दवा व्यवसायी) थे. पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के करीब पहुंच चुके हैं. पिछले 48 घंटों में पेशावर में किसी सिख व्यक्ति पर हमले की यह दूसरी घटना है.
पाकिस्तान में सिखों पर बढ़ रहे हमले
शुक्रवार को गोली लगने से एक सिख व्यक्ति घायल हो गया था. सिख व्यापारी त्रिलोक सिंह पर हुए हमले के संबंध में आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि पेशावर में 48 घंटों के भीतर दो सिख व्यक्तियों पर हुए हमले की गहन जांच के बाद ही इसके पीछे मौजूद वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion