सीजफायर उल्लंघन से सैनिक की मौत पर भारत ने पाक अधिकारी को तलब किया
विदेश मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी बलों की तरफ से बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघनों की निरंतर घटनाओं पर गंभीर चिंता साझा की है.
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को सम्मन करके पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक की मौत पर डिमार्शे जारी किया और इसे ‘निंदनीय’ करार दिया है.
इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने काउंसलर तारिक करीम को समन किया है. इस दौरान घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई और कहा गया कि इस तरह जान का नुकसान बहुत निंदनीय है विदेश मंत्रालय ने कहा कि आठ अगस्त को कृष्ण घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी बलों की तरफ से बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन में एक भारतीय सैनिक की जान जाने का कड़ा विरोध करने वाला एक डिमार्शे जारी किया गया है.
विदेश मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी बलों की तरफ से बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघनों की निरंतर घटनाओं पर गंभीर चिंता साझा की है.
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने सात अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की बाबा खोरी पट्टी में एलओसी पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था. साल 2017 में अगस्त तक पाकिस्तान 285 बार ऐसे संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुकी है. पिछले साल यह संख्या 228 थी.