सीजफायर उल्लंघन: भारत ने पाक डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब कर जताया विरोध
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "हम कड़ाई से पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा करते हैं, जिसमें लोगों की जिंदगी और संपत्ति का नुकसान हुआ है." उन्होंने कहा, "घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब कर कड़े शब्दों में विरोध जताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "हम कड़ाई से पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा करते हैं, जिसमें लोगों की जिंदगी और संपत्ति का नुकसान हुआ है." उन्होंने कहा, "घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं."
कुमार ने कहा, "आपको पता होगा कि पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है. हमने भी ऐसे मामलों का जोरदार जवाब दिया है और इस मामले को पाकिस्तान की तरफ सही स्तर पर उठाया गया है."
इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजरों की अंधाधुंध गोलाबारी व गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. दो नागरिक भी मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि सांबा जिले में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर के अर्निया में नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर की गई पाकिस्तानी गोलाबारी में दो नागरिक भी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजरों ने शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगी बीएसएफ की 20 चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. एक पुलिस सूत्र ने कहा, "गोलीबारी सुबह 6.40 बजे शुरू हुई और चार घंटे से ज्यादा समय तक चलती रही. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया." प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के इलाकों में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.