India Targets China: भारत ने चीन पर निशाना साधते हुए मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा कि इसने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए अपने विकास साझेदारी प्रयासों के साथ वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है तथा यह सुनिश्चित किया है कि भारत की सहायता किसी को 'कर्जदार' नहीं बनाती.


वर्तमान अध्यक्ष मेक्सिको की अगुवाई में सुरक्षा परिषद में 'अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का पालन: बहिष्करण, असमानता और संघर्ष' विषय पर आयोजित खुली बहस के दौरान विदेश राज्य मंत्री डॉक्टर राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि चाहे वह 'पड़ोसी प्रथम' नीति के तहत भारत के पड़ोसियों के साथ हो या अफ्रीकी भागीदारों के या अन्य विकासशील देशों के साथ, 'भारत उन्हें बेहतर और सशक्त बनाने में मदद करने के लिए मजबूत समर्थन का स्रोत बना हुआ है और बना रहेगा.'


राजकुमार सिंह ने कहा, ' भारत ने हमेशा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं का सम्मान करते हुए विकास साझेदारी के प्रयासों के साथ वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है और यह सुनिश्चित किया है कि हमारी सहायता, सदैव मांग-संचालित बनी रहे, रोजगार सृजन एवं क्षमता निर्माण में योगदान करे और किसी को कर्जदार बनाने जैसी स्थिति पैदा नहीं करे.'


ये भी पढ़ें:


UNSC में भारत ने कहा- अफगानिस्तान में स्थिति अब भी बेहद नाजुक, ये हमारे लिए चिंता का विषय


Taliban Government: तालिबान सरकार के इतने सदस्य UNSC की ब्लैक लिस्ट में शामिल, दुनियाभर में बढ़ी चिंता