नई दिल्ली: भारतीय सेना ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का जवाब देते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में आतंकवादी लॉन्च पैड पर सटीक हमले किए. भारतीय सेना की ओर से किए गए हमलों में सीमा पार पाकिस्तान में बने आतंक के अड्डों को सेना ने तबाह कर दिया. सेना ने इस हमले का एक वीडियो भी साझा किया है. यह वीडियो ड्रोन से शूट किया गया है.
सेना के सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा (LOC) पर सैनिकों द्वारा टारगेट किए गए आतंकी लॉन्चपैड पाकिस्तान के दुधनियाल इलाके में हैं. इस इलाके में बने लॉन्चपैडों का इस्तेमाल पाकिस्तान सेना ने उन पांच आतंकवादियों को लॉन्च करने के लिए किया था जिन्होंने 1 अप्रैल को केरन सेक्टर में घुसपैठ की थी. भारतीय सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तानी पोस्ट भी तबाह हो गए हैं. इस हमले में पाकिस्तान सेना का गोला बारूद भी नष्ट हो गया है.
आपको बता दें कि घसुपैठ करने वाले पांचों आतंकवादियों को सेना के विशेष बलों ने 5 अप्रैल को मार गिराया था. वहीं इस गोलीबारी में भारतीय सेना के पांच विशेष बलों के जवान भी शहीद हो गए थे. सूत्रों ने बताया कि सेना को जानकारी मिली है कि आतंकियों का एक नया जत्था वहां से घुसपैठ करने के लिए तैयार हो रहा था.
इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि सीमा के पार हुई तबाही काफी बड़ी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना के सटीक जगहों पर हमला कर पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. वहां मौजूद आतंकियों के लॉन्च पैड नष्ट हो गए हैं.
यहां पढ़ें
Coronavirus: अगर जल्द ही खोला गया Lockdown तो घातक हो सकते हैं परिणाम- WHO
अब तक 6761 पॉजिटिव केस, 206 लोगों की मौत, देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय