नई दिल्ली: चीन और पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच हिंदुस्तान लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. भारत ने बुधवार को अंडमान और निकोबार द्वीप क्षेत्र से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया. ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मनों को एक पल में तबाह कर सकती है. ब्रह्मोस मिसाइल एक यूनीवर्सल लंबी रेंज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम है जिसे जमीन, समुद्र और हवा से लॉन्च किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के हवाले से कहा है कि परीक्षण भारतीय वायु सेना द्वारा किए जा रहे लॉन्च का हिस्सा है. भारतीय वायु सेना के पास मिसाइल के भूमि और वायु-प्रक्षेपित दोनों संस्करण हैं.
क्यों खास है ब्रह्मोस मिसाइल
ब्रह्मोस मिसाइल को एंटी-शिप और लैंड-अटैक रोल के हिसाब से बनाया गया है. यह मिसाइल भारतीय सेना और जलसेना में कमीशन की गई हैं. यह इतनी शक्तिशाली है कि इससे विमानवाहक पोतों को भी पल भर में तबाह किया जा सकता है. ब्रह्मोस बेहद तेज भी है. यह मिसाइल ध्वनि की गति से करीब 3 गुना अधिक तेज रफ्तार से अपने लक्ष्य को भेदती है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम अपना श्रेणी में पूरी दुनिया का सबसे तेज ऑपरेशनल सिस्टम है.
यह भी पढ़ें:
खेल जगत के लिए बेहद दुखद खबर, महान फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना का 60 साल की उम्र में निधन