क्या इंडिया के खिलाफ होने वाली है बड़ी साजिश? ट्रंप-पुतिन और चीन का जिक्र कर यह क्या बोल गए सुब्रमण्यम स्वामी
पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा नेतृत्व और एनडीए सरकार की नीतियों और कार्यशैली की अक्सर आलोचना करने वाले बीजेपी नेता ने ये बातें सोशल मीडिया के जरिए कही हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन का जिक्र करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि हिंदुस्तानी पीएम मोदी किनारे कर जाएंगे और इसी वजह से भारत कष्ट झेलेगा.
माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर गुरुवार (25 जनवरी, 2024) की शाम को उन्होंने पोस्ट में लिखा- आप लोग यह उम्मीद न करें कि इंडिया की विदेश नीति के मसलों (चीन का आक्रामक रवैया भी) पर यूएस राष्ट्रपति के नाते ट्रंप पीएम मोदी का समर्थन करेंगे. निजी मामलों पर डोनाल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ब्लैकमेल करते हैं. आर्थिक मामलों पर व्लादिमीर पुतिन खुद भी चीन के जूनियर पार्टनर हैं. ऐसे में भारत को कष्ट झेलना पड़ेगा क्योंकि पीएम मोदी किनारे कर दिए जाएंगे.
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी के टॉप लीडर को घेरा हो. वह इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा नेतृत्व और एनडीए सरकार की नीतियों और कार्यशैलियों को लेकर सवालिया निशान लगा चुके हैं. बीजेपी में एक धड़ा ऐसा है जो उन्हें भाजपा का मुखर आलोचक मानता है.
भारत और मालदीव के मसले पर उन्होंने 24 जनवरी, 2024 को एक्स पर पोस्ट में कहा था- मालदीव ने चीन के नेवल शिप को सीमा में आने की मंजूरी दी जो कि छोटे से द्वीप की ओर से भारत के लिए बेइज्जती जैसा है. 2020 से लद्दाख में चीन 4042 स्क्वायर किलोमीटर की जमीन को हथिया सकता है पीएम मोदी इस दौरान असहाय से नजर आते हैं. वह कहते हैं 'कोई आया ही नहीं.' ऐसे में उनके (पीएम मोदी) मार्गदर्शक मंडल (बीजेपी के) में जाने का वक्त आ चुका है.
अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में पीएचडी होल्डर सुब्रमण्यम स्वामी फिलहाल 84 साल के हैं. मौजूदा समय में वह विराट हिंदुस्तान संगम के अध्यक्ष हैं. वह इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रहे हैं और छह बार सांसद के नाते भी सेवाएं दे चुके हैं.