India G20 Presidency: भारत को औपचारिक तौर पर आज जी-20 की अध्यक्षता मिल गई है. भारत अगले एक साल के लिए इस ताकतवर समूह का नेतृत्व करेगा. अगले एक साल में 50 से ज्यादा जगहों पर जी-20 के अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. भारत सरकार ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर भारत को तमाम देशों से बधाई और समर्थन मिल रहा है. इसी क्रम में अमेरिका ने भी भारत की अध्यक्षता का समर्थन करने की बात कही है. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका अगले साल भारत की जी-20 की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्साहित है.
समर्थन के लिए उत्साहित है अमेरिका
भारत ने गुरुवार 1 दिसंबर को दुनिया की सबसे अमीर अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता औपचारिक रूप से संभाली. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम एक मजबूत वैश्विक अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के अपने प्रयास जारी रखते हुए मौजूदा खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने समेत विभिन्न मुद्दों पर अगले साल भारत की जी-20 की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं.’’
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की अगले साल भारत की यात्रा करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जैसा कि आपने देखा कि राष्ट्रपति ने यहां अपने कार्यकाल में जी-20 में भाग लिया है. अभी मेरे पास यात्रा के बारे में बताने के लिए कोई जानकारी नहीं है.’’
पाकिस्तान को लेकर भी दिया बयान
इस बीच, व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख के प्रभार संभालने पर बुधवार 30 नवंबर को कहा कि अमेरिका, इस्लामाबाद के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है. लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पाकिस्तानी सेना की कमान संभाली. कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ हमारे दीर्घकालीन सहयोग को अमेरिका महत्व देता है और उसका मानना है कि एक समृद्ध तथा लोकतांत्रिक पाकिस्तान, अमेरिकी हितों के लिए अहम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के लोगों तथा क्षेत्र के लिए स्थिरता, समृद्धि को बढ़ावा देने के वास्ते उसके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.’’
ये भी पढ़ें- चीन में सख्त कोविड पॉलिसी के खिलाफ आक्रोश, दक्षिणी शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई ताजा झड़प