वाशिंगटन: भारत को सब्सिडी के साथ कोरोना वैक्सीन के 19 से 25 करोड़ टीके मिलेंगे. इस बात की जानकारी ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनिशन (गावी) ने दी है. गावी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि भारत को तात्कालिक तकनीकी सहायता और कूलिंग चेन उपकरण के लिए 3 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद भी दी जाएगी. गावी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में दिसंबर में निर्णय लिया गया था. यह संगठन कम और मध्यम आय वाले देशों को कोरोना का टीका दिलवाने के लिए वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर रहा है.


संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा कोरोना संकट में गावी भारत की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि साल 2020 के दिसंबर महीने में कोवैक्स बोर्ड इस बात को लेकर तैयार हुआ था कि एएमसी व्यवस्था के तहत मिलने वाली टीके की खुराकों में से करीब 20 प्रतिशत हिस्सा भारत को दिया जाएगा.


गावी की ओर से जारी इस बयान का मतलब यह हुआ कि भारत को सब्सिडी के तहत 19 से 25 करोड़ टीके दिए जाएंगे. गावी ने कहा है कि भारत टीकों की बड़ी निर्माता और आपूर्तिकर्ता रही है. ऐसे में गावी ने माना है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण संगठन की टीका आपूर्ति पर असर पड़ा है.


बता दें कि भारत में फिलहाल कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं. हाल ही में रूस ने भारत को स्पूतनिक वी वैक्सीन की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप भेजी है. रूस ने 11 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दी थी.


क्या आप एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं तो जानें कैसे अपनी आंत को रख सकते हैं स्वस्थ