1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा, ट्विटर पर सरकार ने दी जानकारी
केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 मई से शुरू होने जा रहे टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा. तीसरे चरण में रणनीतियों को ढीला करते हुए सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी है. भारत मे कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच सकार की मंशा ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित करने की है.
Covid-19 Vaccination: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने इसकी पुष्टि कर दी है. उसने बताया कि 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होगा. इस चरण में 18 साल से ऊपर के हर शख्स का टीकाकरण किया जाएगा.
28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन के लिए खुलेगी वेबसाइट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर एक पोस्टर जारी कर बताया है कि 28 अप्रैल से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर होगा और 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का डोज 1 मई से लगवाया जाएगा.
1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज
भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की रफ्तार को धार देने के लिए केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को रणनीति का खुलासा किया था. पहले दो चरणों में कुछ पाबंदियों के बावजूद तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के हर नागरिक के लिए टीकाकरण की सुविधा हासिल करने का दरवाजा खोल दिया गया.
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारीए आंकड़ों के अनुसार, देश में 16 जनवरी से अब तक कुल 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 कोविड-19 वैक्सीन के डोज लगवाए जा चुके हैं. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने अपने यहां लोगों को मुफ्त डोज लगाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों को वैक्सीन लगवाने का कोई चार्ज नहीं देना होगा.
फाइजर के मुकाबले एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से हुई ज्यादा मौत, स्पुतनिक-V का सनसीखेज दावा
क्या कोविड वैक्सीन लगवाने से पीरियड्स प्रभावित होते है? जानें महिलाओं के लिए क्या कहा गया है