भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- UN रिपोर्ट
भारत में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और यह चीन को पीछे छोड़ते हुए साल 2027 तक दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन सकता है. वहीं, भारत की जनसंख्या में 2050 तक 27.3 करोड़ की वृद्धि हो सकती है. ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र ने प्रकाशित की है.
नई दिल्ली: भारत 2027 के आस-पास चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन सकता है. भारत की जनसंख्या में 2050 तक 27.3 करोड़ की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही भारत शताब्दी के अंत तक दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना रह सकता है. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग के ‘पॉपुलेशन डिविजन’ ने ‘द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्ट 2019 हाइलाइट्स (विश्व जनसंख्या संभावना) मुख्य बिंदु’ प्रकाशित किया है. इसी से ये बातें निकल कर सामने आई हैं.
30 साल में दो अरब बढ़ेगी जनसंख्या
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले 30 सालों में विश्व की जनसंख्या में दो अरब तक की वृद्धि होगी. रिपोर्ट में 2050 तक जनसंख्या के 7.7 अरब से बढ़कर 9.7 अरब तक पहुंच जाने का अनुमान है. इस अध्ययन के मुताबिक विश्व की जनसंख्या इस शताब्दी के अंत तक करीब 11 अरब तक पहुंच सकती है.
2050 तक जितनी जनसंख्या बढ़ेगी उसकी आधी इन देशों में
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक जनसंख्या में जितनी वैश्विक वृद्धि होगी उनसे में से आधी वृद्धि भारत, नाइजीरिया, पाकिस्तान, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, इथियोपिया, तंजानिया, इंडोनेशिया, मिस्र और अमेरिका में होने की अनुमान है.
चीन है सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश
बता दें कि भारत अभी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. पहले नंबर पर चीन है. भारत की जनसंख्या जहां 2011 की जनगणना के मुताबिक 1.21 अरब है वहीं चीन की आबादी 1.38 अरब है.
J&K: अनंतनाग में आतंकियों से एक बार फिर एनकाउंटर शुरू, इलाके में छिपे हैं दो से तीन आतंकी