Mood Of The Nation Survey: इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है, जिसके मुताबिक अगर आज लोकसभा के चुनाव हो जाते हैं तो महाराष्ट्र में 'महाविकास अघाड़ी' राज्य की 48 सीटों में से 34 सीटें जीतेगी. महाविकास अघाड़ी शिंदे-फडणवीस के गठबंधन को हरा देगी. उद्धव ठाकरे ने इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे यकीन है कि एमवीए 2024 के लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें जीतेगा."


अगस्त में सर्वे में एमवीए को 30 सीटें 
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद गिर गई थी. पिछले साल ठाकरे की सरकार गिरने के बाद अगस्त में हुए पहले ओपिनियन पोल में एमवीए को 30 सीटें जीतते हुए दिखाया गया था, लेकिन महज पांच महीने बाद ही महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 34 सीटें जाती दिख रही हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना का गठबंधन कांग्रेस और एनसीपी से है.


'गद्दारों और बीजेपी का साथ नहीं देंगे लोग...'
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके लिखा, "तो देश का मिजाज सर्वे साबित करता है कि महाराष्ट्र के लोग असंवैधानिक कदमों के लिए गद्दारों और बीजेपी का साथ नहीं देंगे." मूड ऑफ द नेशन सर्वे में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में भी एकनाथ शिंदे को 8वां स्थान मिला है. इस सर्वेक्षण के अनुसार केवल 2.2% लोग शिंदे के पक्ष में हैं.






सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे- शिंदे 
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस सर्वे को निराधार बताते हुए कहा कि यह जनता की भावना नहीं है और जमीनी स्तर पर काम नहीं करेगा. सीएम शिंदे ने कहा, "मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम अगले लोकसभा चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे." उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण केवल कुछ लोगों से पूछकर तैयार किया गया है.


शिंदे ने कहा, "हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे साबित करते हैं कि लोग हमारी सरकार के साथ हैं. पिछली एमवीए सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगों के लिए कुछ नहीं किया." उन्होंने कहा कि ''राजनीति में हमेशा दो और दो चार नहीं होते. महज कुछ लोगों के आधार पर किया गया सर्वे सटीक तस्वीर नहीं पेश करता... कितने लोगों का सर्वेक्षण किया गया, इसका विवरण मेरे पास है. मैं ऐसे किसी आंकड़ों में नहीं जाना चाहता.'' 


यह भी पढ़ें: Delhi Hit And Run Case: दिल्ली में कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ड्राइवर ने शख्स को करीब 350 मीटर तक घसीटा, अलर्ट पुलिस ने यूं दबोचा | Video