India Today-C Voter Survey: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से देश का सियासी पारा गर्म है. इस मुद्दे पर India Today-C Voter ने सर्वे किया है. सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे फायदा होगा? इस पर जनता ने चौंकाने वाली राय दी है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी से किसे फायदा होगा? देश की राय दिल्ली की राय
AAP-'INDIA' को सहानुभूति  39% 31%  
करप्शन के खिलाफ मोदी को समर्थन 42% 48%
किसी को नहीं     11%   15%
कह नहीं सकते   8%   6%
     

इस बीच देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल की ग‍िरफ्तारी को लेकर इंड‍िया गठबंधन के व‍िपक्षी दलों के नेताओं की ओर से लगातार आलोचना की जा रही है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.

केजरीवाल-सोरेन की ग‍िरफ्तारी के ख‍िलाफ एकजुट द‍िखा व‍िपक्ष 

अरव‍िंद केजरीवाल से पहले प्रवर्तन न‍िदेशालय की ओर से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ग‍िरफ्तार क‍िया गया था. रव‍िवार (31 मार्च) को द‍िल्‍ली के रामलीला मैदान में इंड‍िया ब्‍लॉक की रैली आयोज‍ित की गई ज‍िसमें व‍िपक्षी दलों के नेता एक मंच पर नजर आए. सभी ने एकजुटता के साथ केजरीवाल-सोरेन की ग‍िरफ्तारी की न‍िंदा की. इंडि‍या गठबंधन के नेताओं ने केंद्रीय जांच एजेंस‍ियों की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े क‍िए. 

इंड‍िया गठबंधन की 5 सूत्री मांग में केजरीवाल की र‍िहाई भी शाम‍िल 

इंड‍िया गठबंधन की तरफ से रैली में एक पांच सूत्री मांग भी रखी गई ज‍िसमें द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की तुरंत र‍िहाई करने की मांग भी शाम‍िल है. इन मांगों को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासच‍िव प्र‍ियंका गांधी वाड्रा की ओर से रखा गया.   

इस सर्वे में 1 हजार 360 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मार्च को हुआ है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है. 

यह भी पढ़ें: INDIA Bloc Rally: 'कल PM मोदी मिले थे, मैंने कहा- कांग्रेस के खाते में पैसे थे चोरी हो गए', लोकतंत्र बचाओ रैली में बोले खरगे