नई दिल्ली: पंजाब का एक और ओपिनियन पोल सामने आया है. इंडिया टुडे और एक्सिस का सर्वे कहता है कि पंजाब में कांटे की टक्कर होने जा रही है.


सर्वे के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 56 से 62 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 36 से 41 सीट मिल सकती हैं. जबकि अकाली और बीजेपी गठबंधन को 18-22 सीट मिलने का अनुमान जताय़ा गया है. अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाती दिख रही हैं.


जबकि पंजाब में एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं.



सर्वे के मुताबिक अकाली-बीजेपी गठबंधन को 50-58 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस भी कड़ी टक्कर दे रही है. सर्वे की मानें तो कांग्रेस को 41-49 सीटें मिल सकती हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद आम आदमी पार्टी के हिस्से महज 12-18 सीटें आ सकती हैं.


पंजाब में एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अकाली-बीजेपी को 34 प्रतिशत, कांग्रेस को 31 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 21 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है.