भारत ने स्थिति को सहज बनाने का प्रयास किया, पाक ने मनचाहे तरीके से रोका: जेटली
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज पाकिस्तान पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने जोर देकर कहा कि कश्मीर की स्थिति जितना समझा जा रहा उससे बेहतर है. उन्होंने कहा कि भारत ने तनाव कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं पर पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट, उरी में आतंकी हमला और भारतीय सैनिकों के शवों से बर्बरता का जवाब आया.
जेटली ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने अतीत में हालात सहज बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. सबूत है कि हमारे प्रधानमंत्री लाहौर में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार में एक समारोह में गए, तनाव कम करने के लिए सारे कदम उठाए गए. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, ऐसी हर चीज का जवाब दिया गया, हमें कहने दीजिए, पठानकोट या उरी या हमारे दो सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता बातचीत वार्ता के लिए जिस तरह का माहौल होना चाहिए पाकिस्तान ने उसे मनचाहे तरीके से रोका.’’
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मीडिया को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा भारतीय सेना और बीएसएफ ने विदेशी आतंकवादियों या घरेलू आतंकवादियों द्वारा पैदा की जा रही मुश्किलों के बावजूद एलओसी पर दबदबा बना रखा है. उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बल उन पर बहुत सारा दबाव बनाने में कामयाब हुए हैं और यह रोजाना दिखता भी है. कश्मीर में स्थिति जितना समझा जा रहा उससे बेहतर है. ’’