मालदा: विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा है कि "भारत कुलभूषण जाधव को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहा है, जिन्हें पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है."


अकबर ने कहा, "जाधव के साथ अन्याय किया गया है. एक कंगारू कोर्ट ने यह आरोप लगाए हैं. इन सभी के बावजूद, हम उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी वापसी को इच्छुक हैं." अकबर ने कहा कि "इस मामले पर सरकार का रुख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं गृह मंत्री राजनाथ सिंह स्पष्ट कर चुके हैं."


एक सैन्य अदालत ने 46 वर्षीय जाधव को जासूसी एवं तोड़फोड़ के आरोपों में मौत की सजा सुनाई है.


राजनाथ सिंह ने कल कहा था कि भारत जाधव को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, "भारत को कुलभूषण के स्थान एवं स्थिति की कोई जानकारी नहीं है. हम उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम इस दिशा में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं कर सकते."