India Tv CNX Survey: बंगाल में अमित शाह की भविष्यवाणी होगी सच? सर्वे के आंकड़े दे रहे क्या संकेत
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 पर जीत मिली.
Lok Sabha Election Survey: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर अब राज्य की लोकसभा सीटों पर है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहले ही ये दावा कर चुके हैं कि इस बार बीजेपी 35 सीटें जीतेगी. इस बीच पश्चिम बंगाल की जनता का मूड जानने के लिए इंडिया टीवी-सीएनएक्स ने एक सर्वे किया.
पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 पर जीत मिली. सर्वे के आंकड़ों में जानते हैं कि बीजेपी को कितनी सीटों पर जीत मिल सकती है और अमित शाह का दावा कितना सच होता दिख रहा है-
क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस की स्थिति पिछली बार की तुलना में मजबूत होती दिख रही है. वहीं, बीजेपी को यहां 2 सीटों का नुकसान हो सकता है. सर्वे में कहा गया कि इस बार टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि बीजेपी 6 सीटों के नुकसान के साथ 12 पर सिमटती दिख रही है. इसके अलावा, कांग्रेस को भी 1 सीट का नुकसान हो सकता है और इस बार उसे सिर्फ 1 ही सीट पर जीत मिलने की उम्मीद जताई गई है.
पश्चिम बंगाल- 42 सीटें
तृणमूल कांग्रेस- 29
बीजेपी- 12
कांग्रेस- 1
2019 में बीजेपी ने जीती थीं कितनी सीटें?
2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के पास 22 सीटें थीं, जबकि बीजेपी को 2 सीटों का फायदा हुआ और 18 पर जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में पार्टी ने 16 सीटें जीती थीं. इसके अलावा, पिछले चुनाव में कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
2019 का आंकड़ा
तृणमूल कांग्रेस- 22
बीजेपी- 18
कांग्रेस- 2
अमित शाह का क्या है दावा?
केंद्रीय अमित शाह ने कहा था कि किसान सम्मान निधि कई सालों तक पश्चिम बंगाल के किसानों को नहीं मिला क्योंकि ममता जी नहीं चाहती थीं कि लोगों के बैंक में मोदी जी के नाम का चेक जाए. इसी तरह आयुष्मान भारत को बंगाल में लागू नहीं किया जा रहा. इस दौरान, उन्होंने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी की लोकसभा की 1 ही सीट थी, आज 18 हैं. लिखकर रखना 2024 में पार्टी 35 से ज्यादा सीटें पश्चिम बंगाल में जीतकर आएगी.
यह भी पढ़ें:
India TV-CNX Poll Survey: 2024 में इन 4 राज्यों में NDA का सूपड़ा साफ! सर्वे में चौंकाने वाला बड़ा खुलासा