नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में पूरा देश एकजुट है. देश का हर नागरिक अपनी तरफ से इस संघर्ष की घड़ी में देश की मदद के लिए आगे आ रहा है. कई बड़े उद्योगपति, फिल्मी सितारों से लेकर आम जनता तक ने बड़ी संख्या में पैसे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए हैं. अब तक देश में इस वायरस की चपेट में हजार से ज्यादा लोग आ गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किन-किन लोगों ने मुश्किल के इस वक्त में कितनी राशि देकर देश की मदद की है.


किस कंपनी ने दी कितनी मदद राशि


1-टाटा ग्रुप- 1500 करोड़


2-वेदांता- 100 करोड़


3-अडानी फांउडेशन- 100 करोड़


4-हीरो-100 करोड़


5-बजाज-100 करोड़


6- JSW ग्रुप- 100 करोड़


7-कोटक महिंद्रा बैंक और उदय कोटक- 25-25 करोड़


8-सनफार्मा- 25 करोड़ की दवा


9-रिलांयस इंडस्ट्रीज- 5 करोड़, 100 बेड सेंटर


10-पेटीएम- 5 करोड़


11-मोतीलाल ओसवाल ग्रुप- 5 करोड़


12-Cello ग्रुप- 3.5 करोड़


13-पार्ले-3 करोड़ बिस्किट पैकेट


14-आनंद महिंद्रा- वेंटिलेटर, 1 महीने का वेतन


अन्य लोगों ने भी की मदद


1-अर्धसैनिक बल-116 करोड़


2-एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया-20 करोड़


3-भूषण कुमार, टी सीरिज-11 करोड़


4-वरूण धवन-30 लाख


5-आईएएस एसोशिएसन-21 लाख


6-आईपीएस एसोशिएसन-21 लाख


7-गुरू रंधावा-20 लाख


8-अतुल वासन, कमेंटेटर-5 लाख


9-शरद कुमार, एथलीट-1 लाख


बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 1140 लोग इस गंभीर वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 27 लोगों की जान इस कोरोना वायरस लेली है.