भारत-अमेरिका के बीच 'टू प्लस टू' डायलॉग आज, इजरायल-हमास, डिफेंस, टेक्नोलॉजी समेत इन मुद्दों पर होगी बात
US-India 2+2 Dialogue: भारत और अमेरिका के बीच शुक्रवार (10 नवंबर) को ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता हो रही है. आइए जानते हैं कि इसमें किन मुद्दों पर बात होगी.

US-India Relations: भारत और अमेरिका के बीच पिछले एक दशक में संबंधों में गर्मजोशी देखने को मिली है. दोनों देशों के नेता लगातार वैश्विक मंचों के इतर भी मुलाकात करते रहे हैं. ऐसी ही एक मुलाकात एक बार फिर से नई दिल्ली में हो रही है. दरअसल, भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता होने वाली है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारत आ चुके हैं.
शुक्रवार (10 नवंबर) को हो रही ‘टू प्लस टू’ विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान जहां अमेरिका का प्रतिनिधित्व लॉयड ऑस्टिन और एंटनी ब्लिंकन करेंगे. वहीं, भारत की ओर से इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर हिस्सा लेंगे. लॉयड ऑस्टिन जब गुरुवार को दिल्ली पहुंचे, तो उन्हें एयरपोर्ट पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया. उनका स्वागत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बैठक में किन मुद्दों पर बात होगी.
कैसा रहेगा आज का कार्यक्रम?
अमेरिका के दोनों शीर्ष नेता लॉयड ऑस्टिन और एंटनी ब्लिंकन भारत आ चुके हैं. ऐसे में सुबह 10 बजे सबसे पहले भारत और अमेरिका के नेता सुषमा स्वराज भवन पहुंचेंगे. यहां पर ग्रुप फोटो ली जाएगी और ओपनिंग रिमार्क्स होगा. दोपहर एक बजे सुषमा स्वराज भवन में ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. इसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर सवाल-जवाब होंगे. दोपहर दो बजे राजनाथ सिंह और लॉयड ऑस्टिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होगी.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘टू प्लस टू’ बैठक के दौरान रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, टेक्नोलॉजी वैल्यू चैन कॉओपरेशन और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर बात होगी. इस साल जून और सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी के भविष्य के रोडमैप को कैसे तैयार करना है, इस पर बात की. ‘टू प्लस टू’ बैठक के दौरान इसे आगे ले जाने पर बात की जाएगी.
चीन से निपटने के लिए तैयार किए गए क्वाड पर भी दोनों देशों के नेता बात करने वाले हैं. जहां इस बैठक का मुख्य मकसद भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बात करना है. वहीं इसमें वैश्विक मुद्दे भी चर्चा के केंद्र में रहने वाले हैं. यूरोप में चल रहा यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट में हो रहे इजरायल-हमास युद्ध पर भी बात की जाएगी. इन मुद्दों पर एक एजेंडा तैयार करने पर भी चर्चाएं चल रही हैं. इसके अलावा भारत-अमेरिका रिश्तों को कैसे मजबूत करना है, इस पर भी बात की जाएगी.
‘टू प्लस टू’ बैठक के इतर भी होगी बैठक
नई दिल्ली में हो रही पांचवीं ‘टू प्लस टू’ बैठक के बाद जयशंकर और राजनाथ अपने-अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन के साथ बैठक करेंगे. रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि राजनाथ और लॉयड ऑस्टिन डिफेंस और टेक्नोलॉजी पर बात कर सकते हैं. जबकि विदेश मंत्री जयशंकर का ब्लिंकन के साथ चर्चा का विशेष वैश्विक मुद्दे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच क्या है 2+2 वार्ता और कब हुई थी इसकी शुरुआत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

