Defence Secretary US Visit: अमेरिका दौरे पर रक्षा सचिव अजय कुमार, UAV के साझा निर्माण के प्रोजेक्ट की समीक्षा की
Defence Secretary US Visit: रक्षा सचिव अजय कुमार अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के सहायक रक्षा सचिव के साथ दोनों देशों की डिफेंस पॉलिसी ग्रुप की बैठक में हिस्सा लिया.
![Defence Secretary US Visit: अमेरिका दौरे पर रक्षा सचिव अजय कुमार, UAV के साझा निर्माण के प्रोजेक्ट की समीक्षा की INDIA US COOPERATING IN JOINT DEVELOPMENT OF UAVs ANN Defence Secretary US Visit: अमेरिका दौरे पर रक्षा सचिव अजय कुमार, UAV के साझा निर्माण के प्रोजेक्ट की समीक्षा की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/7de4e7975c691618fbb0b84af3b1c78f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Defence Secretary US Visit: साझा ड्रोन बनाने को लेकर भारत और अमेरिका तेजी से काम कर रहे हैं. दोनों देशों के रक्षा ओर विदेश मंत्रियों की 'टू प्लस टू' मीटिंग से पहले रक्षा सचिव अजय कुमार इन दिनों अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं. रक्षा सचिव ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के सहायक रक्षा सचिव, कॉलिन कहल के साथ दोनों देशों की डिफेंस पॉलिसी ग्रुप (डीपीजी) की बैठक में हिस्सा लिया और यूएवी निर्माण पर चर्चा की.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि डीपीजी की मीटिंग के दौरान भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी, मिलिट्री टू मिलिट्री एंगेजमेंट, मूलभूत रक्षा समझौतों के कार्यान्वयन, साझा युद्धभ्यास, प्रौद्योगिकी सहयोग और रक्षा व्यापार को मजबूत करने में प्रगति की समीक्षा की. दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा दृष्टिकोण और सहयोग साझा किया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, डीपीजी की मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों ने डीटीटीआई यानि डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड ट्रेड इनिशियेटिव के तहत एयर-लॉन्च अनमैनड एरियल व्हीकल यानि यूएवी के साझा निर्माण के प्रोजेक्ट की समीक्षा की. इसके अलावा दोनों पक्षों ने स्पेस साईबर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और काउंटर-यूएवी पर साझा सहयोग करने पर बातचीत की. माना जा रहा है कि जल्द भारत और अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों की साझा बैठक होने जा रही है. हालांकि, इस मीटिंग की तारीख अभी पक्की नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)