दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
आज सुबह 10 बजे भारत और अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्री बीच अलग अलग वार्ता होगी. पहले विदेशमंत्री सु,मा स्वराज का प्रतिनिधि मंडल वार्ता में हिस्सा लेगा इसेक बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण अपने समकक्ष से बात करेंगे. यह बैठक साउथ ब्लॉथ में होगी.
नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता आज दिल्ली में होगी. इस बैठक के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉमपियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं. इसके अलावा उनके साथ अमेरिका के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ डनफोर्ड भी दिल्ली पहुंचे हैं. वार्ता के लिए की तरफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
In a special gesture symbolising our warm & friendly relationship, EAM @SushmaSwaraj received United States Secretary of State @SecPompeo at the airport on his first visit to India. First ever 2+2 Dialogue between the Foreign & Defence Ministers of India & US takes place tomorrow pic.twitter.com/aUMFEQ1zsq
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 5, 2018
इस वार्ता का लक्ष्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाना, रूस के साथ भारत के रक्षा संबंधों और ईरान से कच्चे तेल के आयात के मुद्दे पर मतभेद को सुलझाना. दो बार स्थगित होने के बाद अंतत: दोनों देशों के बीच आज को यह वार्ता होनी है. वार्ता के लिए भारत अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड भी शामिल हैं.
Earlier in the evening, Smt @nsitharaman received US Secretary of Defense James Mattis upon his arrival in New Delhi ahead of the India-US 2+2 Meeting tomorrow pic.twitter.com/lFcgZq2PjP
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) September 5, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, गर्मजोशी और मित्रवत संबंधों को दर्शाने वाली विशेष भावनाओं के तहत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का उनके पहले भारत दौरे पर हवाईअड्डे पर स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल स्तरीय ‘टू प्लस टू’ वार्ता से पहले विदेश मंत्रियों स्वराज और पोम्पिओ के बीच जबकि रक्षा मंत्रियों सीतारमण और मैटिस के बीच द्विपक्षीय यात्रा होगी.
सूत्रों के अनुसार इस वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों और संयुक्त परियोजनाओं की समीक्षा के अलावा साझा रुचि के क्षेत्रीय विषयों पर चर्चा होगी. इसमें आतंकवाद के खिलाफ साझेदारी, रक्षा सहयोग, प्रव्रजन (H1B वीज़ा) में भारतीय समुदाय से जुड़े विषय, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र आदि शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री पॉमपियो इस्लामाबाद से भारत आएंगे ऐसे में सहज तौर पर हम पाकिस्तान की नई सरकार के संबंध में चर्चा करना चाहेंगे.