नई दिल्ली: भारत में अब तक 16 करोड़ 94 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 16,94,39,663 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल हैं. वहीं पूरे देश मे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 17,84,869 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है.


पिछले 24 घंटों में लगभग 20 लाख कोरोना टीके की डोज दी गई है. टीकाकरण अभियान के 113 वें दिन यानी 8 मई, को 20,23,532 वैक्सीन खुराक दी गई. 8,37,695 लोगों को पहली और 11,85,837 लोगों दूसरी डोज दी गई है.


8 मई को हुए टीकाकरण की जानकारी



  • 18,043 हैल्थकेयर और 75,052 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी गई है.

  • 32,260 हैल्थकेयर और 82,798 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई है.

  • 45 साल से ज्यादा उम्र के 3,25,811 लोगों को पहली डोज और 5,23,299 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

  • 60 साल से ज्यादा उम्र के 1,23,877 लोगों को पहली और 5,47,480 लोगो को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई है.

  • 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 2,94,912 लोगों कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई है.


भारत में अब तक 16,94,39,663 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमें पहली और दूसरी डोज शामिल हैं. अब तक 95,41,654 हैल्थकेयर और 1,39,43,558 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 64,63,620 हैल्थकेयर और 77,32,072 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 5,50,75,720 लोगों को पहली और 1,48,53,962 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 5,50,75,720 लोगों को पहली और 64,09,465 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 17,84,869 लोगों को पहली वैक्सीन डोज मिल चुकी है.


देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी  को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. और 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.


दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में कमी, आज आए 13,336 नए केस, 273 लोगों ने तोड़ा दम | इन पाबंदियों के साथ फिर बढ़ा लॉकडाउन