देश में रविवार सुबह तक साढ़े सात करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजे तक 7,59,79,651 डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. खास बात है की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 6,57,39,470 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 1,02,40,181 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के 78वें दिन यानी 3 अप्रैल को 27,38,972 वैक्सीन की खुराक दी गई. जिनमें से 24,80,031 लोगों को पहली डोज के लिए टीका लगाया गया था और 2,58,941 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज दी गई. टीकाकरण अभियान के 78वे दिन यानी 3 अप्रैल को कुल 27,38,972 वैक्सीन खुराक दी गई.
किन्हें कौन सी डोज?
- 43,143 हैल्थकेयर और 1,02,096 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज
- 22,116 हैल्थकेयर और 1,04,167 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज
- 45 साल से ज्यादा उम्र के 23,34,792 लोगो को पहली डोज और 1,32,658 लोगों दूसरी डोज दी गई है
भारत मे अब तक 89,82,974 हेल्थ केयर और 96,86,477 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 53,19,641 हैल्थकेयर और 40,97,510 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र के 4,70,70,019 लोगों को पहली डोज दी गई और 8,23,030 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
अब तक 6.5 करोड़ लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 6,57,39,470 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 1,02,40,181 लोगों को दूसरी डोज दी गई. इसमे हैल्थकेयर, फ्रंटलाइन और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल है.