टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की हार, ED के हिरासत में भेजे गए यस बैंक के संस्थापक, पढ़ें 5 बड़ी ख़बरें
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा लिया. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी ख़बरें-
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमा लिया. ये ऑस्ट्रेलिया का 5वां वर्ल्ड कप खिताब है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 4 विकेट खोकर भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में टीम इंडिया मात्र 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. https://bit.ly/2wIbCl6
2. केरल में आज कोरोना वायरस के पांच नए मामले की पुष्टि हुई. इसी के साथ ही देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार ने गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया. इन लोगों ने इटली से आने की सूचना अधिकारियों को नहीं दी. https://bit.ly/3aGs44n
3. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को मुंबई की एक अदालत ने 11 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया. अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने आज तड़के करीब तीन बजे राणा को गिरफ्तार किया क्योंकि वह कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. ईडी एक कंपनी द्वारा कथित रूप से मिले 600 करोड़ रुपये के मामले में कपूर, उनकी पत्नी और तीन बेटियों के खिलाफ जांच कर रहा है. https://bit.ly/32Y39qj
4. लखनऊ में हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए जाने को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने सुनवाई के बाद कल तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया. सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिंसा करने वालों के नाम उजागर करते हुए जिला प्रशासन ने लखनऊ में पोस्टर लगवाए हैं. इस मामले को मुख्य न्यायाधीश की अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार से पूछा है कि क्या वह सार्वजनिक स्थान और नागरिक आजादी पर अतिक्रमण नहीं कर रही है. https://bit.ly/3cIjVhF
5. दुनियाभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास पहल की और सात महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंप दिया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेजों पर इन महिलाओं के छोटे वीडियो साझा किये और उनकी उपलब्धियों के वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किये. उनकी उपलब्धियों के साथ उन्होंने हैशटैग ‘शी इंस्पायर्स अस’ भी लगाया. https://bit.ly/3aDUYBU
Women's Day: एसिड अटैक फ़ाइटरों के हौसले की कहानियां https://bit.ly/2TvPDqF
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.