India vs Bharat Renaming Row: आजादी के बाद से अब तक भारत में बदले जा चुके हैं 100 से ज्यादा शहरों के नाम
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा कई शहरों के नाम अलग-अलग वजहों से बदले जा चुके हैं. इनमें से ज्यादातर नाम ब्रिटिश काल में रखे गए थे, जिन्हें आजादी के बाद बदल दिया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से जी-20 डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र के बाद देश में नया विवाद शुरू हो गया है. पत्र में प्रेजीडेंट ऑफ भारत लिखा था, जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह इंडिया नाम हटाना चाहती है. संविधान के आर्टिकल 1 में देश के नाम के तौर पर भारत और इंडिया दोनों के ही उपयोग का जिक्र किया गया है. 1947 में आजादी के बाद से अब तक 100 से ज्यादा राज्यों और शहरों के नाम बदले जा चुके हैं.
नाम बदलने के इस ट्रेंड में राजनीतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक कारण अहम रहे हैं. आइए इनमें से कुछ प्रमुख नामों पर एक नजर डालते हैं-
यूनाइटेड प्रोविंस बना उत्तर प्रदेश
आजादी के बाद भी कुछ सालों तक उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के रूप में जाना जाता था. साल 1950 में इसका नाम बदला गया. उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, लेकिन साल 2000 से पहले इसका क्षेत्रफल और भी ज्यादा था. यूपी के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों ने अलग राज्य की मांग करनी शुरू की और 9 नवंबर, 2000 को यह हिस्सा अलग हो गया और उत्तरांचल राज्य बना.
उत्तरांचल से उत्तराखंड
9 नवंबर, 2000 में उत्तरांचल राज्य बनने के कुछ साल बाद इसका नाम बदल दिया गया. राज्य को अलग करने के लिए जिन लोगों ने आवाज उठाई और उत्तराखंड आंदोलन का हिस्सा रहे, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए साल 2007 में उत्तरांचल का नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया.
पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था चेन्नई
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का नाम पहले मद्रास था. मद्रासपत्तिनम शब्द से यह नाम लिया गया था. 1996 में इसका नाम बदला गया और अब इसे चेन्नई के तौर पर जाना जाता है.
पूना से पुणे
ब्रिटिश शासन में महाराष्ट्र के पुणे शहर को पूना के नाम से जाना जाता था. साल 1978 में शहर का नाम पूना से बदलकर पुणे कर दिया गया.
बनारस बन गया वाराणसी
साल 1956 में उत्तर प्रदेश के बनारस शहर का नाम बदला गया और अब इसे वाराणसी के तौर पर जाना जाता है. वाराणसी नाम दो नदियों, वरुण और अस्सी से लिया गया है.
बॉम्बे से मुंबई
महाराष्ट्र का मुंबई शहर 1996 से बॉम्बे नाम से जाना जाता था. ब्रिटिश शासन में इसे बॉम्बे नाम दिया गया और 1996 में सरकार ने इसका नाम बदलकर मुंबई रखने का फैसला किया. मुंबई मुंबा और आई शब्द से मिलकर बना है. मुंबा का अर्थ है महा अंबा और आई मराठी शब्द है, जिसका मतलब मां होता है.
कलकत्ता बन गया कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को पहले कलकत्ता नाम से जाना जाता था. साल 2001 में शहर का नाम बदलकर कोलकाता रखा गया था.
यह भी पढ़ें:
21वीं सदी एशिया की सदी... आसियान सम्मेलन में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें