India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE: देशभर के डॉक्टरों ने बताया, ‘कोरोनाकाल’ के दौरान कैसा रहा उनका अनुभव
India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE Updates: e-Conclave के माध्यम से आज देश के बड़े डॉक्टर्स जनता से अपनी बात साझा कर रहे हैं. कोरोना वायरस और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं.
LIVE
Background
India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया. हालांकि ये लहर अब धीमी होती जा रही है. देश में रोजाना आने वाले नए मामलों में भी गिरावट जारी है. इस बीच देश आज नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहा है. आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के बड़े डॉक्टर्स के साथ e-Conclave का आयोजन किया है. e-Conclave के माध्यम से आज देश के बड़े डॉक्टर्स जनता से अपनी बात साझा करेंगे. साथ ही कोरोना वायरस और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय भी देंगे. e-Conclave से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
कोरोना से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब
एबीपी न्यूज़ के e-Conclave में आज पूरे दिन देश के बड़े डॉक्टर्स की टीम कोरोना पर अपने विचार रखेगी. पूरे देश को कब तक वैक्सीन लगेगी, बच्चों को कब वैक्सीन लगनी शुरू होगी, कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, आएगी तो क्या ये दूसरी लहर की तरह ही खतरनाक होगी, तीसरी लहर से कैसे बच सकते हैं? इन सभी सवालों को जवाब जानने के लिए आज पूरे दिन देखिए e-Conclave.
यह भी पढ़ें-
सीरम इंस्टीट्यूट को झटका, सरकारी पैनल ने बच्चों पर Covavax के ट्रायल की नहीं दी अनुमति- सूत्र
आधिकारिक रूप से महाराष्ट्र का सबसे बड़ा शहर बना पुणे, जानिए राज्य सरकार ने क्या आदेश पास किया
पहली लहर में बुजुर्ग लेकिन दूसरी लहर में यंग पर हुआ कोरोना का अटैक
एमडी की छात्रा प्रत्युषा रेड्डी ने एबीपी न्यूज़ के साथ बात करते हुए कहा कि पिछले 14 महीने से कोविड ड्यूटी कर रही हूं. उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान लोगों को समझाने में ही निकल गया. उस दौरान अधिकतर बुजुर्ग और कोमॉर्बिडिटीज के थे. लेकिन दूसरी लहर के दौरान अधिकतर इसकी चपेट में आने वाले यंग लोग थे.
लापरवाह हुए तो वो दिन दूर नहीं जब आएगी कोरोना की तीसरी लहर
डॉक्टर मोनिका लांगेह, इमरजेंसी मेडिसिन, दिल्ली ने बताया कि कुछ साल पहले स्पेनिश फ्लू आया था उसकी चार लहर आई थी. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने लापरवाही बरती, जिसकी वजह से दूसरी लहर आई और काफी लोगों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि जैसे लॉकडाउन खुला और अगर लोग लापरवाह रहे तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना की एक और लहर आ जाए. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए.
डॉक्टर्स ने एबीपी न्यूज़ के साथ साझा किए अनुभव, बोले- काफी कष्टदायक रहा कोरोना काल
डॉ. मोनिका लांगेह, इमरजेंसी मेडिसिन, दिल्ली ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि उनका अनुभव कोरोना काल में बहुत ही मिलाजुला रहा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों जब ठीक हुए या जिनकी डेथ भी हुई उसके बावजूद उनके रिश्तेदारों ने अच्छे से बर्ताव किया. लेकिन, कुछ लोगों को ऐसा लगता था कि क्रिटिकल पेशेंट को छोड़कर पहले उनके रिश्तेदारों को देखे.
जबकि, एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर अन्विता अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कभी दुर्व्यवहार महसूस नहीं किया. तो वहीं एम्स की डॉक्टर ऐश्वर्या ने बताया कोरोना महामरी ना सिर्फ डॉक्टर बल्कि लोगों के लिए भी काफी कष्टदायक रहा.
"शत्रुघन सिन्हा का डॉक्टर्स को सलाम"
एबीपी न्यूज से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शत्रुघन सिन्हा ने कहा, "कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर्स ने प्रमुख भूमिका निभाई है. आज हिन्दुस्तान में रिकवरी रेट काबिले तारीफ है. सभी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को सलाम है. इस बीच डॉक्टर्स पर कुछ सवाल भी उठे, जो सही नहीं थे. मैं कहूंगा सरकार और समाज दोनों की नीयत बहुत अच्छी है. कोशिश बहुत जबरदस्त है. मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द सभी को टीका लगाने में कामयाब होगी."
"कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी जरूरी"
मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुंदीप बुद्धिराजा ने कहा, 'तीसरी लहर के लिए हमें तैयार रहना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में बेड की उपलब्धता, दवाएं और ऑक्सीजन तैयार रखना चाहिए. एक बात ये याद रखनी है कि तैयारी हमें हमेशा 'पीक' के लिए करनी है. भले ही पहले जितना बुरा हाल देखने को न मिले, लेकिन तैयारी पूरी रखनी चाहिए.'