India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE: देशभर के डॉक्टरों ने बताया, ‘कोरोनाकाल’ के दौरान कैसा रहा उनका अनुभव
India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE Updates: e-Conclave के माध्यम से आज देश के बड़े डॉक्टर्स जनता से अपनी बात साझा कर रहे हैं. कोरोना वायरस और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय भी बता रहे हैं.
एमडी की छात्रा प्रत्युषा रेड्डी ने एबीपी न्यूज़ के साथ बात करते हुए कहा कि पिछले 14 महीने से कोविड ड्यूटी कर रही हूं. उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान लोगों को समझाने में ही निकल गया. उस दौरान अधिकतर बुजुर्ग और कोमॉर्बिडिटीज के थे. लेकिन दूसरी लहर के दौरान अधिकतर इसकी चपेट में आने वाले यंग लोग थे.
डॉक्टर मोनिका लांगेह, इमरजेंसी मेडिसिन, दिल्ली ने बताया कि कुछ साल पहले स्पेनिश फ्लू आया था उसकी चार लहर आई थी. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने लापरवाही बरती, जिसकी वजह से दूसरी लहर आई और काफी लोगों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि जैसे लॉकडाउन खुला और अगर लोग लापरवाह रहे तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना की एक और लहर आ जाए. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए.
डॉ. मोनिका लांगेह, इमरजेंसी मेडिसिन, दिल्ली ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि उनका अनुभव कोरोना काल में बहुत ही मिलाजुला रहा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों जब ठीक हुए या जिनकी डेथ भी हुई उसके बावजूद उनके रिश्तेदारों ने अच्छे से बर्ताव किया. लेकिन, कुछ लोगों को ऐसा लगता था कि क्रिटिकल पेशेंट को छोड़कर पहले उनके रिश्तेदारों को देखे.
जबकि, एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर अन्विता अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कभी दुर्व्यवहार महसूस नहीं किया. तो वहीं एम्स की डॉक्टर ऐश्वर्या ने बताया कोरोना महामरी ना सिर्फ डॉक्टर बल्कि लोगों के लिए भी काफी कष्टदायक रहा.
एबीपी न्यूज से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शत्रुघन सिन्हा ने कहा, "कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर्स ने प्रमुख भूमिका निभाई है. आज हिन्दुस्तान में रिकवरी रेट काबिले तारीफ है. सभी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को सलाम है. इस बीच डॉक्टर्स पर कुछ सवाल भी उठे, जो सही नहीं थे. मैं कहूंगा सरकार और समाज दोनों की नीयत बहुत अच्छी है. कोशिश बहुत जबरदस्त है. मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द सभी को टीका लगाने में कामयाब होगी."
मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुंदीप बुद्धिराजा ने कहा, 'तीसरी लहर के लिए हमें तैयार रहना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में बेड की उपलब्धता, दवाएं और ऑक्सीजन तैयार रखना चाहिए. एक बात ये याद रखनी है कि तैयारी हमें हमेशा 'पीक' के लिए करनी है. भले ही पहले जितना बुरा हाल देखने को न मिले, लेकिन तैयारी पूरी रखनी चाहिए.'
पटना AIIMS के डॉक्टर सी एम सिंह ने कहा है कि बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है और तीन से चार महीने में इसका अप्रूवल मिल सकता है. वहीं दिल्ली AIIMS के डॉक्टर संजय राय ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है. 80 हर्ड इम्यूनिटी वाले लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
फोर्टिस एक्सकोर्ट्स अस्पताल के चेरयमैन डॉ. अशोक सेठ ने कहा कि कोरोना वायरस के रूप बदलने से दूसरी लहर आई है. वायरस के रूप बदलने से ही हालात बिगड़े हैं. उन्होंने बताया कि डबल मास्क पहनकर कोरोना से बचा जा सकता है.
गंगाराम अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माला ने कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक रही. कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है. देश के तमाम लोगों को चाहिए कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए.
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने कहा कि अगर किसी को कोरोना होता है तो उस शक्स को मानसिक तौर पर मजबूत होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि जब वे कोरोना से संक्रमित हुए थे तब इस अपने आप पर हावी नहीं होने दिया और एक दूसरे को मोटिवेट किया.
मेदांता अस्पताल के चेयरमैन और डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि कि अगर 70 लाख वैक्सीन रोज लगी तो कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है. उन्होंने ये भी बताया कि अगर आप अकेले एक्सरसाइज कर रहे हैं और किसी से नहीं मिल रहे हैं तो आप बिना मास्क के कर सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी से मिलते हैं तो आपको मास्क लगाना होगा.
मेदांता अस्पताल के चेयरमैन और डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कहा कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लेना होगा. बाजार में बिना मास्क के घूमने और लापरवाही बरतने से डॉक्टर्स के लिए काफी मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर लोग कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे हैं.
NTAGI के अध्यक्ष एन के अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ना अच्छा संकेत है. जुलाई के आखिर तक 50 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि दिसंबर तक सभी को वैक्सीन लगाई जाए.
NTAGI के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने बताया कि ICMR ने वैक्सीन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म बनाया है. अरोड़ा ने बताया कि हम इस पर जोर दे रहे हैं कि भारतीयों को भारतीय टीका ही लगे. हमारा मकसद पूरी तरह आत्मनिर्भर बनना है.
NTAGI के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने कहा कि आने वाले समय में टीकाकरण और भी ज्यादा तेजी से होगा. अभी एक लाख वेक्सीनेशन सेंटर और बनाने की जरूरत है. टीकाकरण में लोगों की दिलचस्पी एक अच्छा संकेत है.
डॉ अंजन त्रिखा ने कहा, ''तीसरी लहर से बचना है तो हमें सावधानियां बरतनी ही होंगी. अगर हम फिर से लापरवाह हो गए तो तीसरी लहर आने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग अब भी मास्क नहीं लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि टीका लगवाने के बाद भी सौ फीसदी गारंटी नहीं है कि आपको कोरोना वायरस नहीं होगा.
एम्स में कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ नवीत विग ने कहा, अगर तीसरी लहर को आने से रोकना है तो हमें अपने गांव-जिला में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट को कम रखना होगा. हमें पहले से देखना होगा कि हमारे जिले में कोविड आईसीयू बैड कितने हैं. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें लॉक और अनलॉक की प्रक्रिया दो से तीन सालों तक जारी रखनी पड़ेगी, जबतक सभी को वैक्सीन नहीं लग जाती. उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनते रहना है.
एबीपी न्यूज़ के e-Conclave में आज पूरे दिन देश के बड़े डॉक्टर्स की टीम कोरोना पर अपने विचार रखेगी. पूरे देश को कब तक वैक्सीन लगेगी, बच्चों को कब वैक्सीन लगनी शुरू होगी, कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, आएगी तो क्या ये दूसरी लहर की तरह ही खतरनाक होगी, तीसरी लहर से कैसे बच सकते हैं? इन सभी सवालों को जवाब जानने के लिए आज पूरे दिन देखिए e-Conclave.
बैकग्राउंड
India vs Corona 3.0 e-Conclave LIVE: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया. हालांकि ये लहर अब धीमी होती जा रही है. देश में रोजाना आने वाले नए मामलों में भी गिरावट जारी है. इस बीच देश आज नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहा है. आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के बड़े डॉक्टर्स के साथ e-Conclave का आयोजन किया है. e-Conclave के माध्यम से आज देश के बड़े डॉक्टर्स जनता से अपनी बात साझा करेंगे. साथ ही कोरोना वायरस और अन्य गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय भी देंगे. e-Conclave से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
कोरोना से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब
एबीपी न्यूज़ के e-Conclave में आज पूरे दिन देश के बड़े डॉक्टर्स की टीम कोरोना पर अपने विचार रखेगी. पूरे देश को कब तक वैक्सीन लगेगी, बच्चों को कब वैक्सीन लगनी शुरू होगी, कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं, आएगी तो क्या ये दूसरी लहर की तरह ही खतरनाक होगी, तीसरी लहर से कैसे बच सकते हैं? इन सभी सवालों को जवाब जानने के लिए आज पूरे दिन देखिए e-Conclave.
यह भी पढ़ें-
सीरम इंस्टीट्यूट को झटका, सरकारी पैनल ने बच्चों पर Covavax के ट्रायल की नहीं दी अनुमति- सूत्र
आधिकारिक रूप से महाराष्ट्र का सबसे बड़ा शहर बना पुणे, जानिए राज्य सरकार ने क्या आदेश पास किया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -