Virat Out for Zero: शून्य पर आउट हुए विराट कोहली तो उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्वीट- हेलमेट लगाना ही काफी नहीं, पूरे होशोहवास में...
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वह अपनी खराब फॉर्म से उबर नहीं पा रहे हैं.
![Virat Out for Zero: शून्य पर आउट हुए विराट कोहली तो उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्वीट- हेलमेट लगाना ही काफी नहीं, पूरे होशोहवास में... India vs England T20 Virat Kohli Out for Zero Uttarakhand Police posts hilarious tweet Virat Out for Zero: शून्य पर आउट हुए विराट कोहली तो उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्वीट- हेलमेट लगाना ही काफी नहीं, पूरे होशोहवास में...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/13044001/Virat-Kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी है. भारत सिर्फ 124 रन ही बना सका और इसके बाद इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में ही इंडिया द्वारा मिली चुनौती को हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वह अपनी खराब फॉर्म से उबर नहीं पा रहे हैं. यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 28वां मौका है जब कोहली शून्य पर ही आउट हो गए.
इस बीच उत्तराखंड पुलिस का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है. उत्तराखंड ट्वीट ने अपने ट्वीट में लिखा है, "हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है! पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं."
हेलमेट लगाना ही काफ़ी नहीं है! पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना ज़रूरी है, वरना कोहली की तरह आप भी ज़ीरो पर आउट हो सकते हैं. #INDvEND #ViratKohli pic.twitter.com/l66KD4NMdG
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 12, 2021
आज के मैच भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. श्रेयस अय्यर को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान इयोन मोर्गन के फैसले को सही साबित कर दिखाया. पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का दोनों ने भरपूर फायदा उठाया . ऐसी पिच पर जब संयम से खेलने की जरूरत थी, भारत के अधिकांश बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए.
अय्यर ने हालांकि तेजी से पिच के अनुकूल ढलते हुए टीम को सौ रन के पार पहुंचाया . उन्होंने 48 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा जो टी20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है .वह आखिरी ओवर में आउट हुए. इंग्लैंड ने गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके भारत को चौंका दिया. राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया. वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (एक) को आर्चर ने पवेलियन भेजा .
भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 20 रन था. रोहित शर्मा को आराम दिये जाने के कारण टीम में आये शिखर धवन मौके का फायदा नहीं उठा सके और वुड का पहला शिकार हुए. फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर भेजा गया और वह आत्मविश्वास से भरे भी लगे. उन्होंने आर्चर को रिवर्स फ्लिक पर छक्का जड़ा लेकिन 21 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. पंत और अय्यर ने 28 रन की साझेदारी की लेकिन बेन स्टोक्स ने पंत को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा. हार्दिक पंड्या ने खुलकर खेलने की कोशिश की लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Eng 1st T20: पहले टी20 मैच में इंडिया के हिस्से आई करारी हार, इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)