India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट मैच हुआ. इस दौरान दोनों टीमें जहां मैदान पर भिड़ रही थीं. ठीक उसी वक्त देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों के नेता अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को भुलाकर एक साथ स्टेडियम के स्टैंड में नजर आए. दरअसल, हमेशा एक दूसरे से भिड़ने वाले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को साथ मिलकर स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया.
वर्ल्ड कप के इस मैच के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, सूबे के उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर एक साथ बैठकर मैच देखते हुए नजर आए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और अन्य कांग्रेस विधायक भी स्टैंड में टीम इंडिया को चीयर करते हुए नजर आए.
ये नेता भी स्टैंड में दिखे
हिमाचल सीएम सुक्खू को जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर के बीच में बैठे हुए देखा गया. ये सभी नेता वीवीआईपी स्टैंड में बैठे हुए थे. इस दौरान अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री का हाथ पकड़े हुए भी देखा गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल और हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली भी वहां मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के माहौल की तारीफ करते हुए कहा कि यह आयोजन खेल के प्रति हमारे देश के उत्साह का सबूत है. मैच के दौरान स्टेडियम का माहौल सच में देखने लायक था. भारतीय टीम ने भी अपने समर्थकों का दिल नहीं तोड़ा. अब तक अजेय चल रही न्यूजीलैंड की टीम को पहले तो भारत ने 273 रनों पर समेट दिया. इसके बाद बैटिंग के दौरान इस टारगेट को विराट कोहली के 95 रनों की मदद से हासिल कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल का रास्ता साफ, टीम इंडिया की जीत के ये रहे कारण